
RGANews
मैनपुरी - जयपुर से कन्नौज के गुरसहायगंज जा रही डबल डेकर बस सुबह करीब पौने पांच बजे दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव के पास पलट गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर ये हादसा हुआ। शवों और घायलों को मैनपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी 76 के 7275 नंबर की एक निजी बस जयपुर से दैनिक यात्रियों को लेकर रात 10 बजे जयपुर से चली थी। उसे कन्नौज के गुरसहायगंज जाना था। करीब 90 यात्रियों से भरी बस उस समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जब चालक तेज झपकी आई। थाना दन्नाहार क्षेत्र के पास स्थित गांव कीरतपुर पर ये हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू कराया। इसके बाद कई थानों का फोर्स और करीब 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। वहां घायलों का इलाज जारी है।