![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
आसाराम को उम्रकैद की सजा पर काशी के संत समाज की प्रतिक्रिया
आसाराम रेप केस से जुड़े चर्चित कृपाल सिंह हत्याकांड में गवाह रामशंकर का बेटा धीरज विश्वकर्मा लापता हो गया है। यह वही रामशंकर हैं, जो आसाराम से जेल के अंदर से कृपाल सिंह की बातचीत के दौरान मौजूद थे।
अभी कुछ दिन पहले ही रामशंकर ने कृपाल सिंह हत्या मामले में गवाही दी थी। इसके बाद रामशंकर ने खुद को असुरक्षित बताते हुए अदालत और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से एक रिवाल्वर का लाइसेंस भी मांगा था, जो अब तक नहीं मिल सका है।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार, धीरज सोमवार शाम चार बजे गदियाना मोहल्ले में घर के बाहर आम खा रहा था। इसके बाद वह कहीं चला गया। रात 11 बजे तक परिवार के लोगों ने धीरज का इंतजार किया, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। परिवार के लोग धीरज की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। रामशंकर ने बताया कि मोहल्ले में ही उसकी बेटी की ससुराल है, उसके घर भी धीरज नहीं मिला। रिश्तेदारियों में भी काफी तलाश की, पर धीरज का अब तक कुछ पता नहीं लगा। धीरज एसपी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। रामशंकर ने बेटे को लेकर अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस धीरज की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।