
संपर्क फार समर्थन की मुहिम के तहत विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने भवदीय ग्रुप के सचिव डॉ...
RGA न्यूज फैजाबाद
अयोध्या : संपर्क फार समर्थन की मुहिम के तहत विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने भवदीय ग्रुप के सचिव डॉ. अवधेश वर्मा से भेंट की और उन्हें केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ अयोध्या के विकास के बारे में अवगत कराया। डॉ. वर्मा ने सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री के प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा, गत चार वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश को समुन्नत बनाने का जो प्रयास किया है, उसका परिणाम दीर्घकालिक होगा। डॉ. वर्मा ने संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के समर्थन का आह्वान किया। विधायक ने डॉ. वर्मा के प्रति आभार ज्ञापित किया और कहा, आज उन्हीं जैसे भारतीयता की भावना से ओत-प्रोत नागिरकों की आवश्यकता है, जो राष्ट्र निर्माण में संबल बन सकें। विधायक ने भवदीय ग्रुप के निदेशक मिश्रीलाल वर्मा को सरकार की उपलब्धि पुस्तिका सौंपी। मिश्रीलाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश एवं अयोध्या का कायाकल्प होना अवश्यंभावी है और ऐसे में हम सभी को भाजपा को और मौके देने होंगे। विधायक का काफिला दंतधावनकुंड पहुंचा और वहां विधायक ने समर्थन की मुहिम के तहत दंतधावनकुंड पीठाधीश्वर महंत नारायणाचारी से भेंट की। महंत ने विधायक को आशीर्वाद दिया और कहा, प्रधानमंत्री ऋषि परंपरा के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं श्रम से देश के विकास के प्रति समर्पित हैं। विधायक के साथ इस दौरान व्यापारी नेता देवेंद्र मिश्र दीपू, पंकज गुप्त आदि मौजूद रहे।