
RGANews
तिलहर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 7:40 बजे एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। मालगाड़ी चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में दौड़ने लगी।
यात्री एडवोकेट शकील अहमद बेग ने जब देखा तो दौड़कर स्टेशन मास्टर और एसएस को बताया। स्टेशन मास्टर ने मालगाडी के लोको पायलट से संपर्क करके गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद कपलिंग को ठीक कराकर गाड़ी बरेली के लिए रवाना करा दी गई। मामले की लोकल स्तर पर दबा दिया गया, जबकि यह बड़ा रेल हादसा हो सकता था। रेलवे कंट्रोल रूम को भी नहीं बताया गया। करीब 30 मिनट के बाद गाड़ी को तिलहर से बरेली की ओर रवाना कराया गया था। यहां मौजूद कुछ सदस्यों ने अपने मोबाइल में घटना के फोटो कैप्चर कर लिए थे। यात्रियों से कहा गया। आप किसी को सूचना नहीं देंगे। अगर सूचना देंगे तो कई रेल कर्मचारियों की नौकरी भी चली जाएगी चली जाएगी।