aj Ka Panchang: पढ़ें 02 जनवरी 2021 का पंचांग, नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी आज, जानें मुहूर्त, राहुकाल एवं दिशाशूल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Aaj Ka Panchang: पढ़ें 02 जनवरी 2021 का पंचांग, नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी आज

Aaj Ka Panchang आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। आज 02 जनवरी 2021 और दिन शनिवार है। आज तृतीया तिथि सुबह 0910 बजे तक ही है उसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज रखा जाएगा।

Aaj Ka Panchang: हिन्दी पंचांग के अनुसार, आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। आज 02 जनवरी 2021 और दिन शनिवार है। आज तृतीया तिथि सुबह 09:10 बजे तक ही है, उसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज रखा जाएगा। इस दिन विधि विधान से विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की पूजा की जाएगी। शनिवार का दिन है तो आप हनुमान जी और शनि देव की भी पूजा कर सकते हैं, जो आपके लिए कल्याणकारी होगा। आज के पंचांग में राहुकाल, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल के अलावा सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही 

आज का पंचांग

दिन: शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि।

आज का दिशाशूल: पूर्व।

आज का राहुकाल: प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक।

आज की भद्रा: प्रात: 09 बजकर के 10 मिनट तक।

आज का पर्व एवं त्योहार: गणेश चत

विक्रम संवत 2077 शके 1942 दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंतऋतु पौष मास कृष्णपक्ष की तृतीया 09 घंटे 10 मिनट तक, तत्पश्चात् चतुर्थी आश्लेषा नक्षत्र 20 घंटे 17 मिनट तक, तत्पश्चात् मघा नक्षत्र विषकुंभ योग 12 घंटे 03 मिनट तक, तत्पश्चात् प्रीति योग कर्क में चंद्रमा 20 घंटे 17 मिनट तक तत्पश्चात् सिंह में।

सूर्योदय और सूर्यास्त

आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 07 बजकर 14 मिनट पर होगा, वहीं सूर्यास्त शाम को 05 बजकर 36 मिनट पर होगा।

चंद्रोदय और चंद्रास्त

आज का चंद्रोदय रात को 08 बजकर 44 मिनट पर होगा। चंद्र का अस्त अगले दिन 03 जनवरी को सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर होगा।

आज का शुभ समय

अभिजित मुहूर्त: आज दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक।

विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से दोपहर 02 बजकर 50 मिनट तक।

अमृत काल: शाम को 06 बजकर 41 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिन

आज पौष कृष्ण चतुर्थी है। आज गणेश चतुर्थी को गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करना उत्तम होता है। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करना अच्छा रहता है। आज आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.