खुरापाती द्वारा धार्मिक स्थल पर स्थापित मूर्तियों को तोड़कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

बरेली फतेहगंज पश्चिमी।। रामगंगा के किनारे बसे गांब प्रेमपुर गौटिया के वहार मौजूद धार्मिक स्थल पर स्थापित मूर्तियों को किसी खुरापाती ने तोड़कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।सुवह को टूटी मूर्ति देखकर ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की लेकिन खुरापाती का पता नही चल पाया। मौके पर पहुँचे एसपी ग्रामीण संसार सिंह और सीओ रामानन्द राय की पहल पर गुस्साए ग्रामीण नई मूर्ति बनाकर स्थापित कराने के लिए राजी हो गए। थाना प्रभारी चंद्रकिरण ने मूर्ति बनाने वाले कलाकार को पांच हजार रुपये देकर मूर्ति वनाने का कार्य शुरू भी करा दिया। गाँव के प्रधान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
रामगंगा नदी किनारे गांब प्रेमपुर गौटिया बसा हुआ है। यह गांब ग्राम पंचायत गौतारा का मजरा है। गांब में घुसने वाले रस्ते पर ही प्राथमिक स्कूल के पास एक धार्मिक स्थल बना हुआ है। जिसमे हनुमान,राम,लक्ष्मण,सीता, शंकर,पार्वती और शेरबाली कि प्रतिमा मौजूद है। मंदिर पर गेट नहीं लगा है। प्रधान महाराज सिंह और क्षेत्र पंचायत सदस्य भुपेन्द्र गंगवार समेत तमाम ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर में कोई पुजारी  नही है।गांब के आस्थावान लोग सुबह को आकर साफ सफाई करके पूजा अर्चना करते है। सोमवार रात को किसी सिर फिरे खुरापाती ने मंदिर में जाकर मूर्तियों को तोड़ दिया। कुछ को गिरा दिया। सुबह चार बजे गांब का एक व्यक्ति ड्यूटी जा रहा था।मूर्तियों को क्षत विक्षत देखकर उसने गांब में सूचना दी। जिस पर तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए।प्रधान की सूचना पर थाना प्रभारी चंद्रकिरण भी मौके पर पहुँच गए।जांच पड़ताल में मंदिर में रखा दानपात्र और त्रिक्षुल करीब 200 मीटर की दूरी पर पड़े मिले। दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। उसमे कितने रुपये थे।यह कोई नही बता सका। ग्रामीणों ने पुलिस से रोष व्याप्त करते हुए खुरापाती को तलाशकर दंडित करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही का अश्वशन दिया।पुलिस ने दूसरे समुदाय के लोगो पर शक करते हुए  पूछताछ की तो ग्रामीणों ने उनका हाथ होने से साफ इनकार  कर दिया। गांब में दूसरे समुदाय के लोग मौजूद भी नही है।हालांकि पास के गांब गौतारा में मौजूद है। दोपहर के बाद पहुँचे एसपी ग्रामीण संसार सिंह और सीओ रामानन्द राय ने मौके पर पहुंचकर आपस मे मिल जुलकर नई मूर्ति बनाने का प्रस्ताव रखा। पुलिस के सहयोग का भी अश्वशन दिया।जिसको ग्रामीणों ने स्वीकार कर लिया। थाना प्रभारी के द्वारा मैटेरियल मंगाकर देने के बाद मूर्ति कलाकार को मूर्ति बनाने के लिए लगा भी दिया। 
ग्रामीण बब्लू गंगवार,धारम प्रसाद, रतेंद्र गंगवार, सुनील कुमार श्रीवास्तव,लाखन राम, सिपाही लाल,भानू प्रताप, मनोहर लाल, जसपाल,राम भरोसे लाल, विरेन्द्र सिंह,पूरन लाल, पप्पू गुर्जर,छोटे लाल,होरी लाल, इन्द्र पाल के साथ प्रधान महराज सिंह ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर खुरापाती के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.