![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
भैय्यू महाराज की खुदकुशी को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद जो खुलासे किए हैं उसके मुताबिक उनकी 18 वर्षीय बेटी कुहू और दूसरी पत्नी के बीच लड़ाई के चलते आध्यात्मिक गुरू ने आत्महत्या का इतना बड़ा कदम उठाया है। इंदौर के पुलिस महानिदेशक हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया- “हमारे पास इस बात के संकेत हैं कि भैय्यू महाराज की बेटी कुहू (जिन्हें कल्याणी के नाम से भी जाना जाता है) और उनकी दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच अंतर्कलह इस खुदकुशी के पीछे की एक बड़ी वजह हो सकती है।”
हालांकि, मिश्रा ने आगे बताया कि साक्ष्य अभी पुख्ता नहीं हैं और पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी मामले की छानबीन कर रही है।गौरतलब है कि 50 वर्षीय आध्यात्मिक गुरू ने बेटी के कमरे में खुद को बंद कर मंगलवार की दोपहर सिल्वर स्प्रिंग्स कॉलोनी में अपनी रिवॉल्वर से खुद को उड़ा लिया। इसके साथ ही, उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें परेशानी और दुखी का जिक्र किया है।
खुदकुशी की जांच में लगे एक सीनियर ऑफिसर ने बताया उन्होंने भैय्यू महाराज के मोबाइल फोन, टैबलेट और कम्प्यूटर को जब्त कर लिया है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कोई उन्हें ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था।
इसके साथ ही, पुलिस भैय्यू महाराज के साथ सोमवार को राउ के एक रेस्टुरेंट में एक महिला के साथ चली करीब घंटे भर बैठक की भी जांच कर रही है। हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि उस महिला की पहचान पारिवारिक दोस्त के तौर पर हुई है और बातचीत की डिटेल्स इकट्ठी की जा रही है। खुदकुशी की जांच से भलीभांति वाकिफ पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुहू ने कभी भी अपने पिता की डॉक्टर आयुषि के साथ हुई दूसरी शादी को नहीं माना।
कुहू की मां और भैय्यू महाराज की पहली पत्नी की मौत नवंबर 2015 में हो गई थी। जिसके बाद भैय्यू महाराज ने उनके शिवपुरी आश्रम से जुड़ी महिला चिकित्सक डॉक्टर (ज्ञाइनोकॉलोजिस्ट) आयुषी के साथ 30 अप्रैल 2017 को शादी कर ली। कुहू ग्वालियर में हुई उस शादी में भी उस वक्त शरीक नहीं हुई थी।