
RGANews
बरेली में पैथोलाजी सेंटरों में डिजिटल हस्ताक्षर का बड़ा खेल चल रहा है। डाक्टरों के डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये मोटी कमाई की जा रही है। अब सीएमओ ने इसे अमान्य कर दिया है और निर्देश जारी कर दिया है कि पैथोलाजी रिपोर्ट में पेन से किए हस्ताक्षर ही मान्य होंगे।
जिले में कई डाक्टरों के नाम पर 3 से 5 पैथोलाजी सेंटरों का रजिस्ट्रेशन है। शिकायत मिल रही है कि पैथोलाजी सेंटरों पर डाक्टर जाते ही नहीं और उनके डिजिटल हस्ताक्षर से रिपोर्ट दी जा रही है। सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने निर्देश दिया है कि डिजिटल हस्ताक्षर करने वाले पैथोलाजी सेंटरों के खिलाफ जांच की जाए। डिजिटल हस्ताक्षर की जगह डाक्टरों के वास्तविक हस्ताक्षर होना चाहिए।