वैक्सीन आने के बाद स्कूल खुलने की जगी उम्मीद, जानें- क्या है सरकार का प्लान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बोर्ड परीक्षाओं से पहले 10वीं व 12वीं के छात्रों को बुलाकर प्रैक्टिकल कराने की तैयारी (फाइल फोटो)

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को 15 जनवरी के बाद खोलने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों के साथ चर्चा भी शुरू कर दी गई है। सब सही रहा तो पिछले नौ महीनों से बंद स्कूलों में जल्द ही फिर चहल-पहल देखने को मिलेगी

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद संक्रमण के डर से बंद पड़े स्कूलों के खुलने की उम्मीद जग गई है। हालांकि, यह कब से खुलेंगे, यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है, लेकिन केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को 15 जनवरी के बाद खोलने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों के साथ चर्चा भी शुरू कर दी गई है। यदि सभी का रुख सकारात्मक रहा तो पिछले नौ महीनों से बंद स्कूलों में जल्द ही फिर चहल-पहल देखने को मिलेगी।

ज्यादा फोकस नौवीं और 12वीं के छात्रों पर 

स्कूल खोलने की जो योजना बनाई गई है, उसके अनुसार 15 जनवरी के बाद नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को अलग-अलग दिनों पर बुलाया जा सकता है। सबसे ज्यादा फोकस नौवीं और 12वीं के छात्रों पर रखा जाएगा। चार मई से जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं और उससे पहले एक मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होनी हैं। वैसे तो इन छात्रों की पढ़ाई पूरे समय आनलाइन जारी रखी गई, लेकिन छात्र इनमें अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इसकी जानकारी तब हुई, जब हाल ही में छात्रों की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी तैयारी को जांचने के लिए इन स्कूल संगठनों ने आनलाइन प्री-बोर्ड की परीक्षाएं कराई। इस दौरान छात्रों के विषयवार प्रदर्शन को जांचा गया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाओं को चार मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं से पहले बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाले छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करना जरूरी बताया गया।

फिर से स्कूल खोलने की योजना पर काम

कोरोना संकट के बीच स्कूलों को खोलने की योजना पहले भी कई बार बनाई जा चुकी है। इस दौरान शिक्षकों, अभिभावकों के साथ राज्यों की भी राय ली गई थी। लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्यादातर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से अपनी असहमति जाहिर कर दी थी। जिसके बाद स्कूल संगठनों को भी अपने फैसले को वापस लेना पड़ा। हालांकि कोरोना वैक्सीन की मंजूरी के बाद एक बार फिर से स्कूल खोलने की योजना पर काम हो रहा है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.