
RGANews
बरेली - दवा लेने के लिए जिला अस्पताल गई एक महिला को बदमाशों ने नशा देकर बेहोश कर दिया और सोने,चांदी के आभूषण व कैश लूट ले गए। मामले की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कैंट में भरतौल गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी मां और बहन जिला अस्पताल में दवा लेने गई थीं। अस्पताल में भीड़ की वजह से मां और बहन अलग-अलग हो गईं। कुछ देर बाद मां एक जगह बेहोशी की हालत में मिलीं जिस पर बहन ने प्रदीप को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद प्रदीप जिला अस्पताल पहुंचे। मां को होश आने पर उन्होंने बताया कि लुटेरों ने अचानक उन्हें नशा देकर बेहोश कर दिया। उनके पास से सोने की बाली, सोने की चेन, कुंडल, चांदी की पायलें समेत सामान ले गये। काफी देर तक जिला अस्पताल के स्टाफ व अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।