आज
दिनांक :- 05/01/2021,
दिन :- मंगलवार,
स्थान :- सुभाष नगर,बरेली(उत्तर प्रदेश)
1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प और श्री मारुति कोचिंग क्लासेज के (संस्थापक) नील कमल पाठक नें देव स्थान पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं...विशेष तौर पर सभी माताओं और बहनों को संबोधित करते हुए कहा की सब अन्धविश्वासों का त्याग कीजिए, यह सिर्फ एक मिथ्या है कि श्री हनुमान जी की पूजा पाठ माताएँ बहनें नहीं कर सकती...
पाठक जी नें बताया की आप सब माताएं और बहनें श्री हनुमान जी की पूजा पाठ इनको पिता,भाई और पुत्र के रूप में मानकर कर सकतीं हैं।
नील कमल जी नें भाजपा सरकार को बहुत बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद् किया कि देश में भाजपा की वजह से श्री राम लाला का भवन बनेगा,
इस 22वीं स्थापना का विशेष उद्देश्य श्री राम मंदिर का निर्माण रहा,सभी भक्तों नें श्री राम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए बाबा बजरंगबली प्रार्थना