Bihar BCECE Counselling 2020:रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 21 जनवरी को जारी होगी पहली प्रोविजनल लिस्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Bihar BCECE Counselling 2020: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)

Bihar BCECE Counselling 2020बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECE) ने बीसीईसीई 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 8 जनवरी 2021 से शुरू हो गई है। इसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सीट अलॉटमेंट च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 है।

Bihar BCECE Counselling 2020: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) ने बीसीईसीई 2020 काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी कि 8 जनवरी, 2021 से शुरू हो गई है। इसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, सीट अलॉटमेंट और लॉक के लिए च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख 14 जनवरी, 2021 है। वहीं बोर्ड द्वारा बीसीईसीई प्रथम राउंड सीट आवंटन की प्रोविजनल लिस्ट 21 जनवरी को जारी कर दी जाएगी।

स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, जिन छात्रों के नाम पहले दौर की सीट अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल होंगे, उन्हें अपना डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन कराने के बाद 22 से 26 जनवरी तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इसके बाद बीसीईसीई काउंसलिंग 2020 दूसरे दौर की प्रोविजनल सीट आवंटन लिस्ट 29 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच में

ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी

बीसीईसीई 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10 के एडमिट कार्ड, कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट सहित, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बीसीईसीई आवेदन पत्र और प्रोविजनल अलॉटमेंट सहित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.