![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/SAVE_20210107_013113.jpeg)
RGA न्यूज़
पंचांग के अनुसार 11 जनवरी 2021 सोमवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी की तिथि है. चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. सूर्य धनु राशि में विराजमान है. वाणी और व्यापार के कारक बुध ग्रह मकर राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि वाले आज धन के मामले में सावधानी बरतें. आज निवेश कर सकते हैं लेकिन जल्दबाजी में किसी भी तरह का निवेश हानि भी पहुंचा सकता है. आज कृषि आधारित वस्तुओं से लाभ प्राप्त कर सकते हैं
वृषभ राशि
वृष राशि वालों को आज रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. आज बाजार की चाल आपको लाभ प्रदान करने जा रही है. सही ढंग से विचार और शोध करने के बाद ही निवेश करें
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक आज अपनी योजनाओं को पूरा कर सकते हैं. आज मित्रों के सहयोग से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. आज के दिन कर्ज देने और लेने से बचें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज मानिसक तनाव से बाहर निकलना होगा. नुकसान को पूरा करने के लिए आज अपनाई गई रणनीति सफल रहेगी. आज गंभीरता से धन अर्जित करने की कोशिश करें. धन को लेकर किया गया परिश्रम आज व्यर्थ नहीं जाएगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को आज धन लाभ होगा लेकिन इसके लिए कठोर परिश्रम करना होगा. आज बाजार की चाल को समझने में धोखा खा सकते हैं. आज छोटे-छोटे निवेश से लाभ प्राप्त करने की कोशिश करें. आज दिमाग को शांत रखना होगा
कन्या राशि
कन्या राशि वाले आज ऊर्जा से भरे रहेंगे. आज अचानक बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज नियमों का पालन करें. धातु और सफेद चीजों से लाभ होगा. वाणी में मधुरता बनाए रखें.
तुला राशि
तुला राशि वाले आज हिसाब किताव के मामले में धोखा खा सकते हैं. इसलिए बड़ा लेनदेन करते समय सभी चीजों को अच्छी ढंग से समझ लें. आलस का त्याग करें, लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज मानसिक तनाव हो सकता है. पार्टनर से संबंध मधुर रखें और मिलकर कार्य करें. आज लाभ प्राप्त कर सकते हैं. निवेश की योजना आज सफल होती दिख रही है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को आज सोच समझकर धन का निवेश करना चाहिए. जिन चीजों की जानकारी नहीं है उसमें प्रयास न करें. आज बिजनेस से लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज अच्छा अवसर मिलता दिख रहा है. इस अवसर को धन लाभ में बदलने का प्रयास करें. आज मित्रों और संपर्कों के सहयोग से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. आज परिश्रम के अनुसार धन लाभ मिलने की संभावना कम है. लेकिन धैर्य बनाएं रखें. आज कुछ ऐसा होगा जिससे भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि के जातक आज विवादों से रहें. प्रतिद्वंदी आज आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. बाजार में आज रणनीति बनाकर उतरें. शत्रु पराजित होंगे. धन से धन बनाने में सफल रहेंगे.