RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली :-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय लोक दल की एक अत्यंत आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष बाकर अली के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसका संचालन मीडिया प्रभारी ओमपाल कश्यप एडवोकेट ने किया। बैठक में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने, पार्टी विस्तार, व किसान आंदोलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा पार्टी विस्तार के चलते रेलवे नर्सरी बरेली निवासी कुमारी संगीता जी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई ।पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा संगीता जी को बधाई दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बाकर अली ने कहा की पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें जिला पंचायत चुनाव सिर पर है पार्टी पूरी ताकत के साथ जिला पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी तथा जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक दल पार्टी किसानों की हितेषी पार्टी है और उनके अधिकारों व हितो के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी किसानों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बैठक में महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि कार्यकर्ता अपने घरों से निकलकर अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों की खोज करें राष्ट्रीय लोक दल पूरी ताकत के साथ जिला पंचायत चुनाव में मैदान में उतरेगी
इस अवसर पर बैठक में सर्वश्री जिलाध्यक्ष बाकर अली ,महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक ,राजवीर उपाध्याय, ओम पाल कश्यप, शवाना खान ,शहादत हुसैन, संगीता जी, चांद बाबू ,सोनू वर्मा, सोनी वर्मा ,नाजिया बी, परमेश्वरी कश्यप सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।