RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक का जन्मदिन व एम. पी. पब्लिक स्कूल शान्ति बिहार का स्थापना रजत जयंती समारोह वंचित वर्ग को समर्पित रहा जिसकी अध्यक्षता के. सी. मिश्रा संचालन राम कृष्ण शुक्ला ने किया, मुख्यातिथि ए. सी.एम. प्रथम रोहित यादव रहे.
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहित यादव ने समारोह आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आयोजकों ने उत्सव को वंचित वर्ग को समर्पित किया जो अन्यों को ऐसा ही करने की प्रेरणा देगा.
उपस्थित जनों ने श्री पाठक को फूल मालाओं से आच्छादित कर उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएँ दीं और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
समारोह को अरविंद गौड़ सहित रालोद के जिलाध्यक्ष बाकर अली, कमलजीत सिंह, हिमाशुं गोस्वामी व सहादत कुरैशी आदि ने सम्बोधित किया. स्कूल प्रबन्धक मिथलेश पाठक ने अभ्यागतों को धन्यवाद ज्ञापित किया. समारोह आयोजन में अनुपम शर्मा, मन्जूर शर्मा, सुमन कंचन का विशेष योगदान रहा.
मुख्य अतिथि ने पचास वंचितों को कम्बल वितरित किये तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महामन्त्री पंकज सक्सेना व प्रदेश संगठन मन्त्री अवनीन्द्र स्नातक को शाल उढ़ा कर सम्मानित किया.अन्त में उपस्थित जनों ने वंचित वर्ग के साथ खिचड़ी भोज में खिचड़ी छकी.