![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210203-WA0063.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _किला पुलिस ने मिनी बाईपास के नजदीक संजय ट्रांसपोर्ट के खण्डहर में चल रही थी फैक्ट्री अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ कर एक युवक को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पांच तमंचे और तीन अर्द्ध बने तमंचे और उपकरण बरामद हुए हैं । जिसके बाद पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया । किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के मामले में भोजीपुरा से जेल जा चुका है । देर रात किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिनी बाईपास के पास संजय
ट्रांसपोर्ट के खण्डहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है । जिसके बाद इंस्पेक्टर ने टीम गठित कर संजय ट्रांसपोर्ट के खण्डहर में दबिश दी । जहां से पुलिस ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जालिम नगला के रहने वाले खूबकरन पुत्र राम मूर्ति लाल को मौके से तमंचे बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया । तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से पांच बने हुए तमंचे और तीन अर्द्ध बने तमंचों के साथ तमंचा बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी भोजीपुरा से अवैध तमंचे बनाने के मामले में जेल जा चुका है । प्रधानी चुनाव की वजह से तमंचों की मांग बढ़ गई है।पुलिस हिरासत में खूबकरन ने बताया कि प्रधानी चुनाव की वजह से इन दिनों तमंचों की बिक्री काफी बढ़ गई है । इसके साथ ही पांच से छह हजार में बिकने वाला तमंचा भी इन दिनों दस हजार रुपए तक में बिक रहा है। जिस वजह से वह रोजाना कई तमंचे बनाकर हजारों रुपए में बेच रहा है।