Feb
03
2021
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ समाचार
बरेली:- आज के बजट भाषण मे श्रमिक हितों का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। आयकर दरों मे कोई बदलाव न होना सरकार के आम आदमी और कर्मचारी बिरोधी रवैया को दर्शाता है । न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करने की मांग पर विचार न करने से युवा कर्मचारी आहत एवम् आक्रोशित है ।जनवरी 20 से वडी हुए दर पर महंगाई भत्ता देने की घोषणा न करने से घोर निराशा हुई है । कर्मचारियों की बीमा कवर बडाने की मांग नही मानी गई है।सरकार की सरकारी उपक्रमों को बेचने की योजना निंदनीय है ।
हम इस बजट की घोर निंदा करते है ।
News Category:
Place: