
(मूर्ति के अवशेष)
RGA न्यूज बरेली: शराबी युवक ने तांत्रिक क्रिया के लिए सिटी श्मशान भूमि में भगवान की मूर्ति तोड़ दी। यह पता चलते ही श्मशान भूमि में मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। मामला हिन्दू संगठनों के संज्ञान में आया तो वह भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। आरोपी युवक एयरफोर्स में प्राइवेट काम करता है।
भारतीय हिन्दू सेना के प्रदेश प्रमुख अमित राठौर ने बताया कि सिटी श्मशान भूमि में काफी पुराना मंदिर है। आरोप है कि रविवार रात किला के चौधरी मोहल्ले में रहने वाला अतुल मिश्रा अपने दो साथियों के साथ मंदिर पहुंचा और भगवान की मूर्ति को हिलाने लगा। इससे मूर्ति टूट गई। यह सूचना मिलने पर अमित अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। अतुल मिश्रा ने अमित के साथ गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला कर दिया। अमित ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद अतुल फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने अतुल और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया।
(मौके पर कई संगठन के लोग)