![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20210206_002715_204.jpg)
RGA न्यूज़ मीरगंज मुदित प्रताप सिंह
कथा वाचक स्वामी श्री कृष्ण आचार्य ने श्रीमद्भागवत अमर कथा को विस्तार रूप से सुनाया और बताया कि यह वह कथा है जो शिव ने माता पार्वती को सुनाई थी बड़े भाग्य से मिलता है श्रीमद्भागवत भगवान की कथा का सत्संग कथा सुनने के लिए कस्बा व आसपास के क्षेत्रों से काफी लोग पहुंचे कथा सुन नाचने गाने लगे
जनपद बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी _रेलवे स्टेशन भिटौरा के पास ग्राउंड में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक स्वामी श्री कृष्ण आचार्य ने बताया श्रीमद्भागवत पुराण अपने आप में संपूर्ण ग्रंथ है जहां भी कथा होती है वहां पर सभी देवी देवता विराजमान रहते हैं और कथा में बैठे सभी श्रोताओं भक्त गणों का का कल्याण करते हैं स्वामी जी ने भागवत कथा तीर्थराज प्रयाग राज एवं नैमिषारण्य तीर्थ का बहुत ही बड़ा महत्व बताया स्वामी जी ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग और नैमिषारण्य का बहुत बड़ा महत्व है उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जहां पर भी होती है वह स्थान भी बहुत महत्वपूर्ण होता है उन्होंने कथा श्रोताओं और आयोजकों के लिए भी बहुत ही भाग्यशाली बताया उन्होंने कहा कि भगवान की कथा का सत्संग बड़े ही भाग्य से मिलता है भारद्वाज ऋषि और शौनक ऋषि के बारे में बहुत ही विस्तार से उन्होंने समझाया विद्वान कथावाचक ने अमरनाथ तीर्थ और उसका महत्व वहां पर भगवान शिव द्वारा पार्वती को कथा सुनाए जाने का वर्णन नारद जी का प्रसंग कई महत्वपूर्ण प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की कथावाचक स्वामी जी ने कहा की कथा का बहुत बड़ा महत्व है हम सबको नियमित तौर पर अपने घर में श्रीमद्भागवत कथा पढ़नी चाहिए और अपने परिजनों का अभिवादन प्रणाम करना चाहिए नित्य प्रणाम करने से हमें बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि बड़े मुंह से आशीर्वाद दे या ना दे लेकिन उनके अंतः करण से आयुर्विद्या यशो बलम यह चार प्रकार के आशीर्वाद हमें स्वता प्राप्त हो जाते हैं कथा में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मोर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, अमित साहू, वरिष्ठ व्यापारी नेता सचिन चौहान, प्रधान वेदपाल सिंह, प्रिंस चौहान, पूर्व चेयरमैन सरजू यादव, आशीष पांडे, केदार सिंह, विनोद कुमार पांडे, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, नेत्रपाल सिंह, पंडित सूर्य प्रकाश पाठक, रामपाल शंखधर, नेम पाल मौर्य, नवीन एडवोकेट, शंकर लाल शर्मा, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह एवं कस्बे के पत्रकार बंधु दिनेश पांडे, सौरभ पाठक, डॉ मुदित प्रताप, राजकुमार कश्यप, कपिल यादव, खेमपाल गंगवार, केसी शर्मा, तूषेंद्र यदुवंशी, ने कथावाचक स्वामी श्री कृष्ण आचार्य जी का माल्यार्पण करके स्वागत किया कथा के बाद सभी लोगों के लिए प्रसाद वितरण किया गया कथा में काफी संख्या में महिला और पुरुष और बच्चों ने कथा का आनंद लिया (लुफ्त उठाया) कथा आयोजक ने बताया कथा 7 दिनों तक सुनाई जाएगी ठंड होने के कारण कथा का समय दोपहर 1:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे रखा गया है कथा के आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा,