डिवाइडर को तोड दुकान में घुसा ट्रक, होमगार्ड की मौत 

Praveen Upadhayay's picture

अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक फोरलेन पर रानीमऊ स्थित दुकानों में घुस गया। र...

ब्यूरो चीफ: रोहित तिवारी 

RGA न्यूज रुदौली (फैजाबाद) : अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक फोरलेन पर रानीमऊ स्थित दुकानों में घुस गया। राजमार्ग के डिवाइडर को तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड को कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज रही कि तीन दुकानें समेत मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान की स्लैप गिर गई और दीवारें हिल गई। इस भीषण हादसे में एक होमगार्ड की मौके पर मौत हो गई। चालक समेत दूसरा होमगार्ड जिला अस्पताल में ¨जदगी मौत से जूझ रहा है। घटना नेशनल हाईवे पर रानीमऊ चौराहे पर सोमवार की रात एक बजे घटित हुई। यहां पर होमगार्ड सुंदरलाल (50) निवासी रानीमऊ थाना पटरंगा व राजाराम शुक्ल निवासी सुमेरगंज थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी पटरंगा थाने में तैनात हैं। दोनों की ड्यूटी रानीमऊ चौराहे पर थी।

बताते हैं कि गोरखपुर से झांसी जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रानीमऊ में अनियंत्रित होकर होमगार्डों को कुचलते हुए सुरेंद्र गुप्त के मकान व दुकान में घुस गया। मकान व दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की तेज आवाज होते ही आसपास के ग्रामीण जग गए। हादसे में होमगार्ड राजाराम शुक्ल की मौके पर मौत हो गई। दूसरे होमगार्ड सुंदर व चालक सुरेश ¨सह निवासी गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर पटरंगा थाने में खड़ा कर दिया। घटना के पीछे चालक को नींद आना बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव व एसडीएम पंकज ¨सह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मकान मालिक सुरेंद्र गुप्ता को भी आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश ¨सह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.