RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली रोडवेज स्थित होटल कोणार्क वाली गली में आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुख्य अतिथि असलम चौधरी ,प्रदेश सचिव जाबिर ज़ैदी,ज़िला काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जुनैद हुसैन,महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, इस्लाम बब्बू ने फीता काटकर उदघाटन किया इस अवसर पर इस अबसर पर कार्यालय पर बैठक का आयोजन भी किया गया ।बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक बिभाग जुनैद हुसैन द्वारा की गयी ।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जुनैद हुसैन ने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के हितों की अनदेखी कर रही है उन्होंने आवाहन किया कि कांग्रेस ही सही मायने में अल्पसंख्यक समाज की हितैषी है आज जिस तरह से प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक व अन्य वर्गों के हितों लिए संघर्ष कर रही है वैसा कार्य पूर्व की समाजवादी ब बसपा की सरकारों ने नही किया है बल्कि इन सभी ने मुस्लिम वर्ग के हितों से खिलवाड़ किया है जुनैद हुसैन ने ये भी कहा के देश की जनता पूरे मन से कांग्रेस पार्टी से जुड़े और अपने हितों के लिए आवाज़ उठाए, क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को नफरत के चुंगल से बचाकर अमन व मोहब्बत का पैगाम फैला सकती है।
प्रदेश सचिव असलम चौधरी ने कहा सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर उन पर जबरन कृषि बिल के रूप में काले कानून थोपने पर आमादा है। चौधरी असलम ने ये भी कहा समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को गुमराह करने का काम किया है । अब उनकी असलियत उजागर हो चुकी और आमजनमानस काँग्रेस को मज़बूत विकल्प के रूप से काँग्रेस देख रहा है
महानगर अध्यक्ष बरेली अजय शुक्ला ने कहा मोदी ने देश को बेचने का काम किया है 70 साल में कांग्रेस ने जो कुछ देश को दिया उसी संपत्ति को मोदी सरकार बेचने का काम कर रही है ।कांग्रेस ने गोरो से देश को आज़ाद कराया था अब समय आ गया हम एकजुटता से काँग्रेस को मजबूत करें। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के बरेली जनपद प्रभारी जाबिर ज़ैदी ने कहा कि देश मे भाजपा व सपा एक सिक्के के दो पहलू है अल्पसंख्यको के दम पर सत्ता में काबिज हुई सपा पूरी तरह भाजपा की गोद में बैठकर उनके इशारों पर काम कर रही है
इस अबसर पर सर्वश्री महानगर अध्यक्ष मुन्ना कुर्रेशी,जिलाउपाध्यक्ष तौफीक अहमद ,अनीस सकलैनी,मुश्ताक़ गद्दी ,शीरोज कुर्रेशी,विजय मौर्या, योगेश जोहरी,महासचिव हुज़ूर अहमद, सचिव बशीर अहमद ,उपाध्यक्ष आसिफ अली, मीडिया प्रभारी शारिक खान,उपाध्यक्ष रिज़बान वारसी,प्रवक्ता सर्वत हाशमी ,महानगर अध्यक्ष मुन्ना क़ुरैशी ,बिलाल कुरैशी, समेत अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।