महर्षि कश्यप ग्लोरियस  पब्लिक स्कूल में बेसिक शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन     

Praveen Upadhayay's picture

      

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी_ रविवार को महर्षि कश्यप ग्लोरियस पब्लिक स्कूल   भगवानपुर फुलवा फरीदपुर (बरेली) में ब्लाक अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा समिति उ0प्र0 बरेली द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि समिति के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मा. श्री वालेदीन पाल जी एवं जिला महामंत्री मा. श्री अरविंद गौड़ फूल माला पहनाकर स्वागत किया का जिला अध्यक्ष वाले दीन पाल ने बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त आदेश एवं दिशा निर्देशों में दिनांक 10/02/2021 से कक्षा6 से 8 तथा दिनांक 01/03/2021 से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को संचालित करने का आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें सभी स्कूल संचालकों से कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक निर्देशों का पालन कर कक्षाएं संचालित करने को कहा गया, जिसका सभी स्कूल संचालकों ने समर्थन किया| RTE के अंतर्गत पंजीकरण के लिए सभी स्कूलों को सचेत किया गया, जिला महामंत्री अरविंद गौड़ ने जल्द से जल्द सभी स्कूल संचालकों से सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत कर रफ्तार देने की अपील की| एक तरफ भुखमरी से जूझ रहे स्कूलों की आर्थिक मदद करने के बजाय उनपर टैक्स (कर) लगाने मन बना रही है, जिसका सभी ने जमकर बिरोध जताया इस मौके कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्ति किए बैठक में सुखपाल शर्मा, शेर सिंह कश्यप, श्री कृष्ण, एसके गुप्ता, जावेद अहमद, रमेश चन्द्र , नरेश पाल, राम सरन गुप्ता, ज्ञानेंद्र, श्याम सिंह यादव, अलाउद्दीन   आदि स्कूल संचालक उपस्थित रहे|

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.