![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210208-WA0008.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी_ कस्बा का सौहार्द विगाड़ने के मकसद से किसी खुरापाती ने मोहल्ले में रह रहे दूसरे समुदाय के एक मात्र व्यक्ति के मकान पर पत्थर फेककर सीसा तोड़ दिया। मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में खुरापाती की हरकत भी कैद हो गयी है। जिसके आधार पुलिस मकान स्वामी की तहरीर पर रिपोर्ट लिखने बाद जांच शुरू कर दी है।
कस्बा के लोधीनगर चौराहे से उनासी को जाने वाले रोड पर सरबत उल्ला खां का घर है।उनके घर के पास भमसेन देवस्थल पर श्रीमद भागवत कथा का पाठ चल रहा है। भागवत का चार साउंड उनके घर के ऊपर भी लगे है।इसके बाबजुद किसी खुरापाती ने कस्बा में दोनो समुदाय के बीच सौहार्द विगाड़ने के मकसद से रात के समय मकान पर पत्थर मारकर सीसा तोड़ दिया। मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में खुरापाती के द्वारा पत्थर मारने की हरकत क़ैद भी हो गयी है।भागवत पंडाल की तरफ से ही चार पांच लड़के आते दिख रहे है।उनमें से एक मकान पर पत्थर फेककर भागते दिख रहा है। सरबत उल्ला की तहरीर पर पुलिस ने तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज करके खुरापाती की तलाश शुरू कर दी है।