![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
शिष्या से दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज (मदन राजस्थानी ) का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।...
RGA न्यूज जयपुर संवाददाता: शिष्या से दुष्कर्म के आरोपी दाती महाराज (मदन राजस्थानी ) का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के आग्रह पर राजस्थान पुलिस ने सोमवार को पाली जिले के आलावास स्थित आश्रम एवं गुरूकुल सहित प्रदेश के अन्य ठिकानों पर भी दाती महाराज को तलाशने का प्रयास किया,लेकिन वह फरार हो गया।
पुलिस ने अधिकारिक रूप से दाती महाराज की तलाशी अभियान की घोषणा नहीं की,लेकिन चार अलग-अलग टीमें उसे तलाशने में जुटी है। पुलिस को शक है कि दाती महाराज फिलहाल पाली,जालौर और सिरोही जिलों में ही कहीं छिपा हुआ है।
दाती महाराज के साथ उसके आश्रम और गुरूकुल की संचालिका श्रद्धा भी फरार है। इधर आलावास स्थित गुरूकुल की जांच करने सोमवार दोपहर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बाल कल्याण समिति की टीम और उपखण्ड अधिकारी पहुंचे। टीम के सदस्यों ने गुरूकुल में रह रही छात्राओं और सेवकों से बातचीत की।
उपखण्ड अधिकारी ने गुरूकुल के साथ ही आश्रम का मौका मुआयना किया। आश्रम के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।