RGA न्यूज़ बहेड़ी समाचार
बरेली बहेड़ी मोहल्ला मोहम्मदपुर बहेड़ी में तहरीक ए मदरियत काउंसिल TMC की एक मीटिंग हुई इसमें विधान सभा अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई और TMC के सभी मेंबरान ने यह निर्णय लिया और ताए किया के बहेड़ी विधान सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी ज़हीर जाफरी साहब और नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी साहिब ए आलम साहब लेे,सभी मेंबरान की बात को सेहमती सय्यद शामी मियां हाफ़िज़ शाहिद साहब ने दी, और मोहम्मद फैजान वारसी, शामी मियां वा तमाम मेंबरान ने दोनों लोगो का फूल मालाओं से स्वागत किया। ज़हीर जाफरी साहब और साहिब ए आलम साहब ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाने का वादा किया,
और यह आश्वासन दिया वो लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ देने की कोशिश करेंगे।
इसकी मुबारकबाद काउंसिल के सदर डॉक्टर सय्यद इंतिखाब आलम साहब ने फोन के जयिए दोनों लोगो को दी,
मीटिंग में मौजूद सय्यद शामी मियां,हाफ़िज़ शाहिद साहब,मोहम्मद फैजान वारसी वारसी, शारिक जाफरी साहब, उवैस आलम साहब,मोनिश भाई नियाज़ी,उवैस जाफरी साहब, शारिफ जाफरी साहब
आदि लोग मौजूद रहे