मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए SSP बरेली ने शुरू किया ऑपरेशन ब्राउन

Praveen Upadhayay's picture

बरेली: अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शुरू किया आपरेशन ब्राउन लखनऊ और दिल्ली के बीच पड़ने वाला बरेली मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ बन गया है. यहाँ पर बार मादक पदार्थों की खेप भी पकड़ी जा चुकी है. जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आपरेशन ब्राउन शुरू किया है।

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए एसएसपी ने सात सदस्यीय नारकोटिक्स एंड इलिसिट लिकर कंट्रोल टीम का गठन किया है. इसके साथ ही आपरेशन ब्राउन में 24 घंटे चालू रहने वाले हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर में वाट्सअप की भी सुविधा दी गई है।

एसपी क्राइम नोडल अधिकारी

ऑपरेशन ब्राउन के लिए एसएसपी ने सात तेज तर्रार पुलिस अफसरों/ सिपाहियों की टीम बनाई है. इस टीम का काम जनता से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना एकत्र करना और उस पर कार्रवाई करना होगा।

इस टीम में एलआईयू, साइबर सेल, सर्विलांस सेल, सोशल मीडिया सेल और फील्ड यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. टीम का नोडल अधिकारी एसपी क्राइम को बनाया गया है।

आईपीएस अफसर अशोक कुमार मीणा को टीम का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही सूचना संकलन के लिए सीओ एलआईयू यशपाल सिंह, महिला थाना अध्यक्ष लोकेश शरण, चौकी चौराहा की चौकी प्रभारी प्रीती पवार, अमर सिंह, कृष्ण मुरारी दोहरे , फतेह सिंह और खिलेंद्र सिंह को टीम में शामिल किया गया है।

इस पर नंबर पर दें सूचना

ऑपरेशन ब्राउन’ को और प्रभावी बनाने के लिये मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री से जुड़ी सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7839861941 जारी किया गया है इस नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जनता से सूचनाएं देने की अपील की गई है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस कर्मियों को चेतावनी

मादक पदार्थों एवं अवैध शराब पर रोक के लिए बनाई गई टीम इनको बनाने वाले, सप्लाई करने वाले बेचने वाले और प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई करेगी।

इसके साथ ही एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, हल्का इंचार्ज और बीट के सिपाही अपने अपने क्षेत्र में 30 जून तक इस संबंध में अधिक से अधिक सूचनाएं एकत्र करें और हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें।

इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी है कि अगर 30 जून के बाद किसी के क्षेत्र में ये अवैध धंधा होते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.