आयकर बिल्डिंग की आग में उलझ गई रबड़ फैक्ट्री की सुनवाई

Raj Bahadur's picture

RGANews

मुम्बई में आयकर विभाग की बिल्डिंग में लगी आग ने रबड़ फैक्ट्री के मालिकाना हक की सुनवाई को प्रभावित कर दिया है। आयकर विभाग की बिल्डिंग में ही डीआरटी का ऑफिस था। सरकार ने आयकर बिल्डिंग को सील कर दिया है। बिल्डिंग से सील हटने के बाद ही डीआरटी में रबड़ फैक्ट्री की सुनवाई हो सकेगी। हालांकि डीआरटी ने सुनवाई के लिए 14 जुलाई तय की है।

रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक को लेकर प्रशासन कई महीने से कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। मालिकाना हक की सुनवाई मुम्बई डीआरटी में चल रही है। हाल ही में मुम्बई में आयकर विभाग की बिल्डिंग में आग लग गई। डीआरटी का दफ्तर आयकर विभाग की बिल्डिंग में होने की वजह से सुनवाई प्रभावित हो गई। आग प्रकरण की जांच कर रहीं एजेंसियों ने आयकर विभाग की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया। बगैर सील हटे डीआरटी में सुनवाई नहीं हो सकती। फिलहाल डीआरटी ने मामले की सुनवाई 14 जुलाई को करने को फैसला किया है। हालांकि 14 जुलाई की सुनवाई को लेकर संशय बरकरार है। बता दें कि रबड़ फैक्ट्री की 13 सौ एकड़ जमीन पर प्रशासन अपना दावा कर रहा है। जबकि रबड़ फैक्ट्री के मालिक को लोन देने वाली एजेंसियां जमीन से वसूली की तैयारी कर रहीं हैं।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.