RGANews
आंवला के विधायक और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी विधायक निधि से शवों को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर लगाने का प्रस्ताव डीआरडीए को दिया है। मंत्री के प्रस्ताव ने डीआरडीए अफसरों की नींद उड़ा दी है। आनन-फानन में डीआरडीए ने मंत्री के प्रस्ताव को लखनऊ भेजकर शासन से गाइडलाइंस मांगी है। आंवला की मोर्चरी में प्रस्तावित डीप फ्रीजर प्रोजेक्ट पर करीब 65 लाख रुपये की रकम खर्च होने की उम्मीद है।
विधायक निधि से शवों को रखने के लिए डीप फ्रीजर लगवाने का प्रावधान नहीं है। सिंचाई मंत्री ने आंवला की श्मशान भूमि में अपनी निधि से फ्रीजर लगाने का प्रस्ताव दिया है। मंत्री के प्रस्ताव ने डीआरडीए को नई मुश्किल में डाल दिया है। अधिकारी अभी तक प्रस्ताव को मंजूर करने के बारे में फैसला नहीं कर पाए। डीआरडीए के इंजीनियर ने शासन को प्रस्ताव भेजकर सलाह मांगी है। सरकार की गाइडलाइंस आने के बाद ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकेगा। आंवला में फ्रीजर का संचालन ट्रस्ट को सौंपने की तैयारी है। डीआरडीए के इंजीनियर एमएम अग्रवाल ने बताया कि फ्रीजर का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। विधायक निधि से फ्रीजर लगवाने का प्रावधान नहीं है। सिर्फ शासन की मंजूरी से लगाए जा सकते हैं। शासन के दिशा-निर्देश के बाद प्रस्ताव आगे बढ़ेगा।