

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम प्रभारी दरोगा मधुरानी महिला सिपाहियों को लेकर कस्बे के स्थानीय जानकी देवी इंटर कॉलेज पहुंची और वहां कॉलेज के मैदान में छात्राओं को शोहदों को सबक सिखाने के गुण सिखाए एंटी रोमियो टीम प्रभारी दरोगा मधुरानी ने 112 व 1090 हेल्पलाइन 181 महिला सुरक्षा के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी और कहा अगर आप लोगों को कोई रास्ते में परेशान करता हो तो बताएं दरोगा मधुरानी ने छात्राओं को अपना पर्सनल नंबर देकर बताया आप लोगों को कुछ समस्या हो तो तुरंत फोन कर सूचित करें, उसके बाद दरोगा मधुरानी ने प्रधानाचार्य डॉक्टर सुरेश चंद्र अग्रवाल के साथ इंटर कॉलेज में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर चलाकर देखें इंटर कॉलेज में लगी शिकायत पेटिका टूटी देखकर एंटी रोमियो टीम प्रभारी मधुरानी ने प्रधानाचार्य से तत्काल शिकायत पेटिका को सही कराने के निर्देश दिए, जानकी देवी इंटर कॉलेज स्कूल की तरफ से कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं को बैग वितरण किए गए इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, अध्यापिका हेमा देवी, अध्यापक शैलेंद्र पाल सिंह, रहीम खान, राम सजीवन पांडे, लाल करन गंगवार, महावीर सिंह, विमल कुमार, एसपी सिंह, मुन्नालाल के साथ आदि लोग उपस्थित रहे