

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिऐ
जनपद बरेली- तहसील मीरगंज विकास खंड में वाल विकास अधिकारी राखी गुप्ता और स्कॉलर विवेक यादव के द्वारा किशोरियों को साफ सफाई से रहने और बीमारियों से बचने का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही सभी किशोरियों को सरकार की तरफ से आये 150 रुपये दिए गए इस दौरान लगभग 60,70 किशोरिया आंगनवाड़ी उपस्थित रही ।
वाल विकास अधिकारी राखी गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमे उनको बताया गया कि कैसे वो साफ सफाई रख कर अपने आप को होने वाली बीमारियों से बचा सकती है ,साथ ही राखी गुप्ता ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण के पहले दिन किशोरियों की अच्छी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई ।