RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी_ कस्बे के भाजपा नेता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व्यापार अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं को (प्रताड़ित) परेशान कर अभिभावकों से लॉकडाउन में बंद स्कूल की फीस वसूली की रोक लगाने के लिए भेजा पत्र ,
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी_ हमारे देश समेत पूरी दुनिया मे कोरोना माहमारी में मार्च 2020 से काफी महीनों तक लाकडाउन मे कोरोना के ख़ात्मे को एक साथ एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ी और जीती भी है कोरोना काल मे हमारे नवयुवकों व हमारे देश के भविष्य छात्र छात्राओं का जीवन तितर वितर हो गया। इसके बाबजूद लाकडाउन में बन्द पड़े विधालय कॉलेजों के प्रबन्धको की मनमानी दबंगई के कारण कोरोना काल की मार झेल रहे अभिभावक और छात्र आज भी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी का शिकार होकर लाकडाउन के समय का जीवन व्यतीत कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश के स्कूल संचालक आने वाली बोर्ड परीक्षाओ का लाभ उठाकर बच्चों के अभिभावकों को ब्लैक मेल कर लाकडाउन समेत ऑनलाइन पढ़ाई के समय की पूरी फीस बसूल करने को तरह तरह के हथकंडे अपनाकर बच्चो के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं बच्चों के माता पिता अपने जेवर, व अन्य चीजों को बेचकर भी पूरे वर्ष की फीस जमा नही कर पा रहे हैं अभिभावक में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास फैमली जीते जी मर रही है क्योंकि न किसी से भीख मांग सकती और इज्जत बचाने को मदद भी मांगने में शर्म महसूस कर रहे हैं मगर इन स्कूल बालों को किसी भी अभिभावकों पर दया नही आ रही।
स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन पढ़ाई का नया उधोग लगाकर केवल एक अध्यापक से एक क्लास के सभी सेक्शनों के बच्चों को पढ़वाकर अपने सारे अन्य अध्यापकों की सैलरी समेत स्कूलों के अन्य खर्चो में कटौती तो की पर बच्चों की फीस में कोई कटौती नही की है जो अभिभावक किसी अधिकारी से शिकायत करते हैं उन्हें निशाना बनाकर सभी स्कूल संचालक उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ करने की योजना बनाकर किसी भी अन्य स्कूल में प्रवेश नही होने दे रहे।
भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से विशेष अनुरोध कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से कहा की संसद में विल लाकर लाकडाउन के समय के पूरे वर्ष को शून्य मानकर पूरे देश के बच्चो का भविष्य बचाने और अभिभावकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए फीसमाफी की घोषणा की मांग की,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट