RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:-सभा के मुख्यअतिथि श्री राम गोपाल अंजान जी रहें आपने सभी बहनों का परिचय लेते हुए कार्य करने का सही मार्ग दर्शन किया ओर बताया कि कभी भी पार्टी पदाधिकारियों में कोई भेद भाव जाति-पाति में विश्वास नहीं करती कथनी कर्म में विश्वास रखती है।हम सबको अपने बूथ मजबूत करने है व मेहनत व परिश्रम का परिचय देते हुए काम सुचारू रूप से करना होगा ।सभा में महानगर महामंत्री बहन डॉ तृप्ति गुप्ता जी, महानगर उपाध्यक्ष बहन रेखा श्रीवास्तव, मंत्री शीतल गुलाटी जी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रीमती इंदु सेठी जी ने किया व संचालन महानगर महामंत्री प्रतिभा जौहरी व नंदा अग्रवाल ने किया,मंत्री माया सक्सेना,गीता छावड़ा, मीडिया प्रभारी सुधा सक्सेना, सह मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना, मंत्री मंगलेश सक्सेना जी, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी,सुमन सरपाल, नीरू सक्सेना जी, सीमा अरोरा, संतोष कश्यप,तारा जी,मीना अरोरा जी सभी का पूर्ण सहयोग रहा सभा का समापन अध्यक्षता कर रही इंदु सेठी जी ने बड़े भाई गोपाल अंजान जी का धन्यवाद किया व समस्त बहनों को महिला दिवस की बधाईयां व शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की
भाजपा पार्टी महिला मोर्चा बरेली द्वारा भारत सेवा ट्रस्ट पर सभा का आयोजन
Mar
12
2021
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: