आज साइकिल यात्रा प्रातः 11:00 मीरगंज से नेता प्रतिपक्ष माननीय रामगोविंद चौधरी ने झंडा दिखाकर शुरुआत कराई ।साइकिल यात्रा का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ राम कारण निर्मल जी, जयवीर सिंह , जिलाध्यक्ष अगम मौर्य , महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी जी , मनोहर पटेल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता साइकिल चलाते रहे एवं नए कार्यकर्ता रास्ते में जुड़ते रहे बरेली सीमा में झुमका चौराहे पर शंखा नदी के पुल पर सर्वप्रथम 120 भोजीपुरा विधानसभा के संभवित प्रत्याशी मनोहर सिंह पटेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया एवं साइकिल यात्रियों को पानी शीतल पेय केले समोसे आदि का वितरण कराया इस अवसर पर मनोहर सिंह पटेल ने बताया की साइकिल यात्रा जौहर विश्वविद्यालय रामपुर से चलकर लखनऊ के लिए जा रही है इसका मुख्य उद्देश्य जौहर विश्वविद्यालय के खिलाफ सरकार जो साजिश कर रही है युवाओं नौजवानों की तालीम हासिल करने के लिए जो विश्वविद्यालय माननीय आजम खान साहब ने बनाया था उसको नेस्तनाबूद करने की तैयारी है समाजवादी पार्टी सरकार को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी हम इस विश्वविद्यालय को बचाएंगे क्योंकि यह विश्वविद्यालय जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर गरीब ,नौजवान , मजलूमों को शिक्षा देने के उद्देश्य से बनाई गई है।
इसके उपरांत विभिन्न स्थानों पर साइकिल यात्रा का स्वागत हुआ और अंत में बीसलपुर रोड स्थित एक बारात घर में आज की यात्रा का विश्राम हुआ।