RGA न्यूज़ बरेली
आरएसी की मीटिंग में उलामा ने की वसीम रिजवी पर सख्त कार्रवाई की मांग
उलामा बोले, कार्रवाई न हुई तो हम सड़कों पर उतरेंगे
जगह-जगह की जाएंगी तहफ्फुज ए कुरान कॉन्फ्रेंस
17 मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी आरएसी
बरेली।
कुरान शरीफ की शान में वसीम रिजवी की गुस्ताखी पर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने आज उलामा की मीटिंग बुलाई। इसमें बड़ी तादाद में मुफ्ती, मदरसों के मुदर्रिस और मस्जिदों के इमाम उलामा शरीक हुए। मीटिंग की सरपरस्ती राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अफरोज रजा कादरी ने की। नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि वसीम रिजवी के पीछे फिरकापरस्त ताकतों की बहुत बड़ी लॉबी काम कर रही है, जिसे बेनकाब करने का वक्त आ गया है इसके लिए पुरजोर आवाज उठानी होगी। सभी उलामा ने एक आवाज में कहा कि वसीम रिजवी पर फौरन सख्त कार्रवाई न की गई तो मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
उलामा की मीटिंग की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई। फिर एक-एक कर उलामा ने अपनी राय रखी। सभी ने एक आवाज में मांग उठाई कि शासन और प्रशासन को वसीम रिजवी पर फौरन सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए वरना उलामा के साथ साथ आम मुसलमान भी कुरान की अज़मत की खातिर सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। मीटिंग में तय किया गया कि जगह-जगह तहफ्फुज ए कुरान कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएं। यह भी तय किया गया कि आऱएसी 17 मार्च को इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगी।
मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि मुल्क में फिरकापरस्त ताकतों की लॉबी अपने एजेंटों के जरिए बार-बार इस्लाम पर हमले करा रही है। यही उनका पैमाना है जिससे वह यह नापना चाहते हैं कि मुसलमानों के दिलों में दीन का कितना जज्बा बाकी है। वसीम रिजवी ने जिनके इशारों पर कुरान की शान में गुस्ताखी की है, उन्हें यह संदेश मिलना ही चाहिए कि मुसलमान ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसे वक्त में अपनी आवाज पुरजोर तरीके से उठानी चाहिए। आरएसी जगह-जगह तहफ्फुज ए कुरान कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी ताकि लोग बेदार हों
आखिर में मौलाना अदनान रजा कादरी ने दुआ फरमाई
मीटिंग में मुफ्ती मोइन रज़ा मौलाना हाफ़िज़ इमरान रज़ा मौलाना कमरुज्जमा मौलाना मसूद अख्तर मौलाना उमर रजा मुफ्ती मुजम्मिल हुसैन मौलाना सलीम रजा मौलाना इंदाज रजा मौलाना शाहिद रज़ा मौलाना अजीजुल हसन मौलाना सैफ उर रजा मौलाना लईक मौलाना मौलाना शाहिद रज़ा मौलाना शहरयार रजा अरशद रजा मौलाना जावेद रजा मौलाना काशिफ मौलाना गुलाम रसूल मौलाना शराफात मौलाना इमरान रज़ा मौलाना शफीक रजा मौलाना फिरोज रजा मौलाना फहीम अख्तर मौलाना फरहान बरकाती मौलाना साजिद रजा मौलाना आरीफ रज़ा मौलाना दानिश खान मौलाना आमान उल हक मौलाना फरजंद वाहिदी मौलाना राशिद मौलाना हामिद रजा मौलाना शाहनवाज़ मौलाना आमिर मौलाना आकिब मौलाना अरशद मौलाना गुलाम गौस मुफ्ती जाकिर हुसैन मौलाना सकलैन अख्तर मौलाना महमूद आलम मौलाना बाबुउद्दीन मौलाना मारूफ मौलाना शकील मौलाना तस्सवर मौलाना अहसन अली मौलाना इरफान मौलाना साबिर हुसैन मौलाना सलमान रजा मौलाना फैजान रजा मुफ्ती शाकिर रजा मौलाना अनिस रजा मौलाना रियाज उद्दीन मौलाना तौफीक रजा अब्दुल हलीम खान मुशाहिद रफत अब्दुल लतीफ कुरैशी जुनैद खान हनीफ अजहरी जाबिर अली जमाल अजहरी ताज खान सईद सिब्तैनी राशिद रज़ा फुरकान रज़ा शोएब रज़ा मोईद रजा ओवेस रजा सहित बड़ी तादाद में उलामा आर ए सी के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे