उर्स ए ख्वाजा के ज़ायरीन के लिये सिटी स्टेशन पर दरगाह का कैम्प शुरू, सज्जादानशीन ने की दुआ।
बरेली RGA न्यूज:
हिंदल वली ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के उर्स का आगाज अजमेर शरीफ में शुरू हो चुका है, मुल्क़ भर से जायरीन उर्स में शिरकत के लिये जाते है । सभी ज़ायरीन बरेली की दरगाह आला हजरत पर हाज़री देते हुए अजमेर शरीफ रवाना होते है इनका पड़ाव चौपला चौराहे से किला पुल तक रहता है। ज़ायरीन की खिदमत के लिये दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हान रज़ा खान ( सुब्हानी मियां) की जानिब से दरगाह का संगठन तहरीक ए तहफूफज सुन्नियत (टीटीएस) ने दस रोज़ा (दिवसीय) कैम्प (शिविर) सिटी स्टेशन पर लगाया है। कैम्प का आगाज दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत मौलाना अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कैम्प में पहुंचकर दुआ से किया इससे पहले फ़ातिहा का इहतिमाम् किया गया । ज़ायरीन की आमद रात दिन जारी है। नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने भी कैम्प लगाया है जिसमे ज़ायरीन के लिए मुफ्त इलाज पानी व शौचालय की व्यवस्था की गई है। सिटी स्टेशन से दरगाह तक ज़ायरीन का तांता लगा है। कैम्प 21 मार्च तक चलेगा। फ़ातिहा मुफ्ती सलीम नूरी व मुफ़्ती सय्यद कफील ने दी। हज़रत अहसन मियां ने सभी ज़ायरीन को दुआ के साथ रवाना किया।अब तक नेपाल के अलावा वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़,आसाम और उत्तर प्रदेश के कोने कोने से ज़ायरीन दरगाह पर हाज़री देने आ चुके है। दरगाह के खादिम नासिर कुरैशी ने बताया कि अजमेर शरीफ़ में कुल शरीफ की रस्म 24 मार्च को अदा की जाएगी। ज़ायरीन की ख़िदमत में दरगाह के अज़मल नूरी, शाहिद नूरी, सय्यद एजाज, आबिद खान, शान रज़ा,सय्यद माजिद अली, आलेनबी, परवेज़ नूरी,हाजी जावेद खान, औरँगजेब नूरी, सय्यद मुदस्सिर अली, यामीन कुरैशी, गौहर खान, आसिफ रज़ा, मुजाहिद खान, काशिफ सुब्हानी, मोहसिन रज़ा, नईम नूरी, अश्मीर रज़ा, सरताज बाबा, ताहिर अल्वी, इशरत नूरी, तारिक़ सईद, सय्यद जुनैद, ज़ुहैब रज़ा, साजिद रज़ा, तनवीर रज़ा, यासीन रज़ा, इमरान खान, साकिब अली व नासिर कुरैशी लगे है।