RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली नवाबगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शहला ताहिर ने एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाकर उन्होंने कहा की एसडीएम के लगातार मानसिक उत्पीड़न करने से ब्लड प्रेशर बढ़ने से तबीयत खराब हो गई हैं शहला ताहिर ने मंगलवार को उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमें वह कह रही हैं कि एसडीएम नगर पालिका में आकर उनकी कुर्सी पर बैठकर उल्टे सीधे फैसले लेते हैं जो एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उनके अधिकारों का हनन है यह किसी एक्ट में नहीं कि एक प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि की कुर्सी पर बैठे उन्होंने कहा कि कई बार एस डी एम उन्हें से उठाकर खुद उनकी कुर्सी पर बैठ जाते हैं सिर्फ वह नहीं नवाबगंज के व्यापारी समेत पूरी जनता उनसे परेशान है शहला ताहिर ने कहा की एक महिला होने के बावजूद मैं उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं यह वही जानती हैं एसडीएम की सोच की वह अपने सामने किसी महिला को कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह अपने अधिकारी की इस हरकत को संज्ञान में लें की वह एक महिला को क्यों इतना परेशान कर रहे हैं
वही एसडीएम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है उन्होंने कहा 3 साल से नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य ठप पड़े हैं एसडीएम ने शहला ताहिर के पति से अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा भी बताया और कहां शहला ताहिर की जाति की जांच चल रही है इससे बचने के लिए वह कई महीनों से तथाकथित बीमारी के नाम पर लगातार समय लेती आ रही है