इस्लाम के ख़िलाफ़ ज़हर घोलने वाली किताब से देशभर क मुस्लिमों में आक्रोश : सलमान मियां

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली _मरकज़ ए अहले सुन्नत (बरेली शरीफ़)  में उलमा ए किराम की एक अहम बैठक हुई जिसमे राजस्थान में 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान पढ़ाई जाने वाली किताब में इस्लाम मुखालिफ मैटर इस्लामी आतंकवाद से आप क्या समझते हैं? इस प्रश्न को हटवाने व पुस्तक पर तत्काल बैन लगवाने और प्रकाशक पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की | 

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियाँ)ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान के छात्रों को ये पढ़ाया जा रहा है कि, ‘इस्लामी आतंकवाद-इस्लाम का ही एक रूप है.और ये पिछले 20-30 सालों में ये अत्यधिक शक्तिशाली बन गया है, संजीव प्रकाशन की एक पुस्तक है जिसका नाम संजीव पास बुक्स है जो कक्षा 12 के राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए है. इसमें एक प्रश्न है, इस्लामी आतंकवाद से आप क्या समझते हैं? इसी के जवाब में इस्लाम को आतंकवाद का रूप बताया गया है.जिसे लेकर देश व विदेश से मरकज़ ए अहले सुन्नत (बरेली शरीफ़) से लोग संपर्क कर रहे हैं और उनमे ग़म व आक्रोश है उपाध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओ. एस. डी. के के भरद्वाज से बात कर मांग की है कि इसे फौरन ही संजीव प्रकाशन द्वारा प्रकाशित सांप्रदायिक तथा इस्लाम मुखालिफ मैटर को हटवाए और उसपर तत्काल बैन लगाए तथा भविष्य में कोई भी ऐसा न करे इसके लिए सज़ा का प्रावधान करे इसपर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओ. एस. डी. ने कहा कि ये प्रकरण मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में और आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही होगी  | 

बैठक में सय्यद अज़ीमुद्दीन, हाफिज इकराम, मौलाना शम्स,  मोईन खान, शमीम अहमद, सय्यद  रिज़वान, मौलाना मंसूब आलम, मौलाना शहादत, मौलाना हाजी शौकत अली, मौलाना अनीस रहबर, मौलाना हाजी शहादत, हाफिज हामिद, मौलाना हाशिम, हाफिज सलमान, मौलाना रशीद रज़ा मरकज़ी, मौलाना नईम |

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.