

RGA न्यूज़ बरेली समाचार
आज शशि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संस्था के एक वर्ष पूरे होने पर पद्मावत सम्मान समारोह अर्बन बैंक के ऊपर,डीडी पुरम में अध्यक्ष राशि पाराशरी के नेतृत्व में रखा गया!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी व विशिष्ठ अतिथि श्रीमति नीता अहिरवार रही व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गुलशन आनंद जी, नामित सभासद पूनम गौतम रही,कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता रामकृष्ण शुक्ला की!संचालन कवि रोहित राकेश व रुपाली गुप्ता ने की!
केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार व महिला अधिकारी नीता अहिरवार का सम्मान किया गया, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए,पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया,होली महोत्सव भी फूलों और गुलाल से मनाया गया!
इस मौके पर अध्यक्ष राशि पाराशरी ने बताया कि हमारे संस्था का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षित करना,बुजुर्गों हेतु कपड़े दवाइयां उपलब्ध कराना,बुजुर्ग महिलाओं हेतु भोजन की प्रतिदिन व्यवस्था करना एवं शहर के कलाकारों को एक मंच प्रदान करके उनको रोजगार व आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए,ऐसे कार्यों में संस्था आगे है!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि श्रीमति वाणी पाराशरी व हेमंत कुमार ने विशेष सहयोग रहा!
कार्यक्रम में सुमन वर्मा,शिखा अग्रवाल,निधि शर्मा, डिम्पल,रितु अग्रवाल,रुचि अरोड़ा, प्रियंका अरोड़ा, वंदना अरोड़ा, शालिनी सौरभ,रिंकी,राजेश कुमारी,तनु पाठक,पूनम शर्मा, पार्वती,रंजना, तबस्सुम,नंदिता,हिना गुप्ता,विशाल मेहरोत्रा और संजय शर्मा आदि मौजूद रहे!