

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली तहसील मीरगंज थाना शाही क्षेत्र दुनका़ में ढीवरी की रोशनी में पढ़कर टीचर बनी लड़की ने कराया विशाल भंडारा और जगराता क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्र के लोगों ने दी कामायवी पर शुभकामनए।
तहसील मीरगंज के गांव दुनकी के मध्यम परिवार के होनहार बच्चे पार्वती वर्मा भाई महेंद्र पाल वर्मा ने संसाधनों के अभाव में जमीन पर बैठकर डिब्बी की रौशनी में पढ़कर विना कोचिंग किए हाईस्कूल, इंटर कालेज टाप किया । पढ़ाई में रुचि और अच्छे नंबरों से पास होने से दोनो में हौसला बढ़ता गया। बी ए वी टी सी डायट फरीदपुर से किया । महेंद्र पाल वर्मा ने पढ़ाई के साथ जागरण में भजन गाकर अपनी पढ़ाई भी की पढ़ाई में अपनी प्रतिभा दिखाकर दोनो भाई बहिनों ने डायट में नाम रौशन किया । लग्न और मेहनत से दोनो ने सी टैट और यू पी टैट पास कर सुपर टैट में अपना स्थान बनाया । पार्वती वर्मा का सहायक अध्यापक पद पर मीरगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय वंशीपुर में चयन हुआ । वर्तमान में पार्वती वर्मा वंशीपुर में इंचार्ज अध्यापक है। महेंद्र पाल वर्मा शिक्षक भर्ती में .02 नंबर से पिछड़ गए लेकिन अभी हौसला नहीं तोड़ा लगातार पढ़ाई में मेहनत कर रहे है। पार्वती वर्मा ने सरकार की निष्पक्ष शिक्षक भर्ती की सराहना की । इसी उपलक्ष्य में उन्होंने आस पास के आधा दर्जन गांवो में भंडारे का निमंत्रण भेज कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में हजारों की संख्या में लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में क्षेत्रीय विधायक डा डी सी वर्मा मौजूद रहे और उन्होंने पार्वती को शिक्षक बनने पर बधाई दी। इसी तरह क्षेत्र लोगों ने भी पार्वती को शुभकामनाएं दी शाम को विशाल जागरण हुआ। पार्वती वर्मा ने बताया मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे बड़े भाई हेतराम वर्मा पेमशंकर वर्मा महेन्द्र पाल वर्मा मां और दीदी व गुरुजनों को जाता है जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझे प्रेरणा दी। मैने प्रण किया समाज के दवे कुचले परिवारों के बच्चे जो पैसे के अभाव में सरकारी स्कूल में जाते है उन्हे पूरी लगन और मेहनत से कांवेंट स्कूल की तरह शिक्षा दूंगी।