![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बरेली में आशा और एएनएम ने मातृ मृत्यु दर की रिपोर्टिंग में ही खेल कर दिया है। बिना गांव गए ही रिपोर्ट तैयार कर दी। रिपोर्ट में मातृ मृत्यु दर औसत से कम निकला तो उनकी पोल खुली। एडी हेल्थ ने सभी आशा और एएनएम को चेतावनी दी है और सही रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। बरेली में गांवों में गर्भवतियो की संख्या के आधार पर अपेक्षित मातृ मृत्यु दर 212 है लेकिन लेकिन आशा और एएनएम ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें मातृ मृत्यु दर 60 से भी कम है। इसी तरह बदायूं में 380 मातृ मृत्यु दर है और रिपोर्ट में 175 ही दिखाई गई है। पीलीभीत में 110 की अपेक्षा 60 और शाहजहांपुर में 182 के सापेक्ष 53 मातृ मृत्यु रिपोर्ट की गयी है। यह आंकड़े अपेक्षा से काफी कम है। इससे माना जा रहा है कि आशा और एएनएम ने बिना फील्ड वर्क किए ही आंकड़े तैयार किए हैं। एडी हेल्थ ने सभी को चेतावनी दी है और सही मानीटरिंग की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।