RGANews
बरेली - हाउस टैक्स और म्यूटेशन जैसे तमाम मुद्दों पर सपा पार्षदों ने भाजपा के मेयर को घेर लिया। सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा, विरोध नारेबाजी के साथ प्रदर्शन हुआ। सपा पार्षदों ने कई मुद्दों को लेकर आस्तीन चढ़ाई तो मेयर डा. उमेश गौतम ने सुरक्षा की मांग उठा दी। नगरायुक्त ने पुलिस बुलाई। बैठक शुरू होते ही सपा पार्षदों ने मेयर को विरोधी पोस्टर दिखाकर हंगामा कर दिया। 85 प्रस्तावों पर सात घंटे मैराथन बैठक चली। म्यूटेशन का प्रस्ताव धड़ाम हो गया। प्रमुख नौ प्रस्तावों में से चार प्रस्ताव मंजूर हो गए। पार्षद विरोध करते हुए मेयर के आसन तक पहुंच गए। नगर निगम के सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक हुई। दो बजे बैठक जैसे ही शुरू हुई विरोध तेज हो गया। पार्षदों की ओर से जनहित के तमाम प्रस्तावों पर चर्चा शुरू कर दी। शुरूआत में ही सपा पार्षदों ने पोस्टर दिखाकर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने बैठक में मीडिया पर प्रतिबंध लगाने और म्यूटेाश्न चार्ज को बढ़ाने का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। सपा पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल ने बताया कि दुकानों के म्यूटेशन का मुद्दा उठा तो विरोध तेज कर दिया। मेयर ने प्रस्ताव को निरस्त कर नगरायुक्त को मामला देखने के निर्देश दिए। तय ये हुआ कि म्यूटेशन में आवासीय भवन पर 5 रुपये फीस जाएगी और व्यवसायिक भवन पर 1 प्रतिशत की जगह शून्य एक प्रतिशत वसूली जाएगी। उधर, बैठक शुरू होने पर कुर्सी को लेकर भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए। भाजपा पार्षद विपुल लाला, राजकुमार आदि ने भी जमकर विरोध किया। हाउस टैक्स, सफाई व्यवस्था, जलभराव, पेयजल आपूर्ति जैसे मुद्दों पर जमकर कहासुनी हुई। सात घंटे से ज्यादा चली बोर्ड की बैठक में प्रमुख 9 प्रस्तावों में बाकरगंज डलावघर के पास सड़क बनाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया गया। सेटेलाइट पर फुट ओवरब्रिज, हाउस टैक्स की नई दरें, स्वच्छता मिशन के तहत डेयरी, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना, पार्षदों को स्मार्ट फोन जैसे प्रस्ताव पास कर दिए गए। बड़ी राहत: हाउस टैक्स जमा करने पर पब्लिक को मिलेगी छूट जुलाई, अगस्त और सितंबर में बकाया बिल पर 10 प्रतिशत अक्टूबर, नवंबर में बकायेदारों को मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट हाउस टैक्स और संपत्ति कर जमा करने वालों को बड़ी राहत दी गई है। सबसे बड़े बकायेदारों को इस बार बकाया बिल जमा करने पर 10 से 5 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। लंबी बहस और कहासुनी के बाद प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। बकाया टैक्स बिल पर छूट का लाभ एक जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा। नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर के करदाताओं को बकाया टैक्स बिल में छूट देने का प्रस्ताव रखा गया था। पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर तक बकायेदारों को बिल का भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अक्टूबर और नवंबर में बकाया बिल जमा करने पर पांच प्रतिशत छूट का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। बड़े बकायेदारों को इस छूट से काफी लाभ मिलेगा। बोर्ड ने प्रस्ताव पर चर्चा के बाद पास कर दिया है। सपाईयों ने झंडे दिखाए तो मेयर बोले मुझे सुरक्षा चाहिए नगर निगम की बोर्ड बैठक में जैसे ही हंगामा और नारेबाजी शुरू हुई तो मेयर डा. उमेश गौतम को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने सपा के पार्षदों से अपने को असुरक्षित बताते हुए सुरक्षा की मांग कर दी। तभी नगरायुक्त ने फोन करके पुलिस फोर्स बुला ली। सदन के बाहर और अंदर पुलिस चौकसी करती रही। गेट के अंदर और बाहर आने जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई। सपा पार्षद पहले से विरोध और हंगामा की तैयारी करके आए थे। सपा पार्षदों की जेबों में पोस्टर और झंडे पहले से थे। जैसेे ही बैठक शुरू हुई सपा पार्षदों ने विरोध भरे नारे लिखे झंडे जैसे ही जेब से निकाले तभी मेयर ने सुरक्षा के लिए मांग उठा दी। नाजिर से पार्षदों के हाथों से झंडे, पोस्टर छीनने के लिए कहा गया। पार्षदों ने हंगामा, नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा के पार्षद विपुल लाला ने भी हाउस टैक्स वाले मुद्दे पर मोशन लगा दिया। भाजपा और सपा पार्षदों की धक्कामुक्की, मेयर से हुई तू-तू मैं-मैं बरेली। बोर्ड की बैठक में मुद्दों को लेकर जैसे ही पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हुआ तभी मामला तूल पकड़ गया। भाजपा, सपा पार्षद अपनी सीटों से हटकर आमने सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई। हाथापाई की नौबत आती इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गई। थोड़ी देर के बाद मामला शांत हुआ तो पार्षदों की मेयर से तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। दुकान किरायेदार नामातंरण में कमेटी परखेगी व्यवस्थाबरेली। बाकरगंज में लगे सॉलिड वेस्ट प्लांट के लिए सड़क बनाने के लिए जमीन खरीद का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया। धर्मदत्त सिटी अस्पताल का मामला 5 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। इसका कारण बताया गया कि पर्यावरण अभियंता अपनी ट्रेनिंग के लिए शहर से बाहर गए है। उनके आने के बाद ही इस पर कुछ किया जा सकेगा। वहीं किराये पर दी गई दुकानों का नामांतरण मामले में एक कमेटी बना दी गई है। जिसमें नगरायुक्त, पार्षद राजेश अग्रवाल, विकास शर्मा को शामिल किया है। कमेटी ही अपना निर्णय देगी। नाश्ते के पैकेट पर खीना-झपटी बोर्ड बैठक में पार्षदों के लिए आया नाश्ते के पैकेट के लिए पार्षद और कर्मचारियों में होड़ मच गई। हर कोई नाश्ते के पैकेट को पाना चाहता था। इसको लेकर कहासुनी तक हो गई। इसी बीच में कुछ पार्षद नाश्ते के पैकेट लेकर बैठक को बीच में ही छोड़ जाने लगे। सहमति के बाद प्रस्तावों पर चर्चा की और उन्हें मंजूर किया: मेयर बोर्ड की बैठक में सपा पार्षदों ने कुछ विरोध शुरू किया। उन्हें समझा कर शांत किया। कई प्रस्ताव पास किए गए हैं। बकायेदारों को टैक्स में छूट भी दी गई है। डा. उमेश गौतम, मेयर