जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन को उमड़ी भीड़

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन को उमड़ी भीड़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को शुरू नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ से कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सायं 7.30 बजे तक लगभग 315 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने में अभी एक घंटे से अधिक लगने की संभावना जताई जा रही है

अयोध्या: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को शुरू नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ से कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सायं 7.30 बजे तक लगभग 315 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने में अभी एक घंटे से अधिक लगने की संभावना जताई जा रही है। करीब 35 प्रत्याशी नामांकन के लिए लाइन में हैं। ब्लॉक मुख्यालयों में ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत व सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए नामांकन देर तक चला। नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सांय पांच बजे नामांकन के लिए उम्मीदवारों के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है। निर्वाचन अधिकारी गोरेलाल शुक्ल के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन के लिए टोकन लेने वाले प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया पहले दिन ही संपन्न कराई जाएगी। रविवार नामांकन का अंतिम दिन है।

पहले दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले प्रमुख चेहरों में भाजपा से पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, इंद्रभान सिंह सपा से प्रियंकासेन यादव, इंदुसेन यादव, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा की पत्नी दुर्गा वर्मा, भाकियू के कमलाप्रसाद बागी हैं। नामांकन को लेकर ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक उत्साह जैसा माहौल दिखा। निषेधाज्ञा व कोरोना की बढ़ती आक्रामकता के बावजूद समर्थक प्रत्याशी का टेंपो हाई करते दिखे। पहले दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए ब्लॉक मुख्यालयों में नामांकन हुए।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शनिवार को भाजपा के चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया। मयाबाजार चतुर्थ से पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, मसौधा तृतीय से इंद्रभान सिंह, बीकापुर द्वितीय से भूपेंद्र पांडेय दीपू व बीकापुर चतुर्थ से फूलमती निषाद ने नामांकन किया। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि रविवार को सभी प्रत्याशी सामूहिक रूप से नामांकन करेंगे। समाजवादी पार्टी से मसौधा प्रथम से सीमा यादव का नामांकन कराने एमएलसी हीरालाल यादव भी आये। एमएलसी के साथ हरिशंकर यादव छोटू भी शामिल रहे। तारुन द्वितीय से बसपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र निषाद व तारुन द्वितीय से जनसत्ता दल प्रत्याशी संतोष सिंह ने भी नामांकन किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन शनिवार को कांग्रेस के 10 प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय पर नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। जिला प्रवक्ता मो. शरीफ ने बताया कि बीकापुर तृतीय से उमा सिंह, रुदौली प्रथम से सुधा सिंह, मसौधा प्रथम से दुर्गा वर्मा, मिल्कीपुर द्वितीय से भोला भारती, रुदौली चतुर्थ से सती प्रसाद, पूरा बाजार तृतीय से राम चारित्र मौर्य, अमानीगंज प्रथम से रमेश कुमारी, मिल्कीपुर चतुर्थ से शैलेश शुक्ल, अमानीगंज तृतीय से गुड़िया पासी, तारुन तृतीय से अशोक कुमार सिंह ने एआईसीसी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव सुनील पाठक, उग्रसेन मिश्र के साथ नामांकन दाखिल किया।

बसपा जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप आनंद ने बताया कि पहले दिन पार्टी समर्थित 32 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। मया प्रथम से अनामिका, मया द्वितीय से सुभाष मौर्य, मया तृतीय से राजितराम पटेल, मया चतुर्थ से दुर्गेश मिश्र, पूरा प्रथम से रमापति वर्मा, पूरा द्वितीय से मंजू पांडेय, पूरा तृतीय से ज्ञानचंद यादव, मसौधा प्रथम से नाजमीन बानो, मसौधा द्वितीय से पूरन यादव, मसौधा तृतीय से प्रदीप कुमार उर्फ गजराज, सोहावल प्रथम से अंजुम खान, सोहावल द्वितीय से मिस्बाहुर्रमान खान, सोहावल तृतीय से शशिप्रभा, रुदौली प्रथम से सुधीर वर्मा, रुदौली तृतीय से रामसिंह यादव, रुदौली पंचम से राममिलन यादव, मवई प्रथम से वरसाना रावत, मवई द्वितीय से राजकुमारी ने नामांकन किया। अमानीगंज प्रथम से प्रतिभा यादव, अमानीगंज तृतीय से सावित्री देवी, मिल्कीपुर प्रथम से अतीक खान, मिल्कीपुर तृतीय से जनकलली, मिल्कीपुर चतुर्थ से जितेंद्र प्रताप सिंह, हरिग्टनगंज प्रथम से बिट्टन देवी, हरिग्टनगंज तृतीय से शंकरादेवी, बीकापुर प्रथम से रविद्र भारती, बीकापुर द्वितीय रामनयन यादव, बीकापुर चतुर्थ से रीता निषाद, तारुन प्रथम से पवन मिश्र, तारुन द्वितीय से हरीशचंद्र निषाद, तारुन तृतीय से श्रीनाथ निषाद व तारुन चतुर्थ से मीरा वर्मा पहले दिन नामांकन करने वालों में शामिल हैं। नामांकन कराने वालों में मुख्य सेक्टर संयोजक विश्वनाथ पाल, दिलीप कुमार विमल, अनिल गौतम, मोहम्मद असद, रामगोपाल, रंजीत सोनकर, मुन्नालाल मास्टर आदि पार्टी नेता शामिल रहे। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने पूरा बाजार द्वितीय से नामांकन किया है। भंग जिला पंचायत में वह बसपा टिकट पर निर्वाचित हुई थीं। इस बार बसपा ने उस सीट पर दूसरा उम्मीदवार उतारा है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.