

RGA news
रोल कोड और रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
BSEB 10th Result 2021 रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी चेक कर सकेंगे
BSEB 10th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा आज, यानी 5 अप्रैल 2021 को की जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री आज दोपहर 3:30 बजे नतीजे घोषित करेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवार अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी चेक कर सकेंगे।
वहीं, पिछले वर्ष के आंकड़े को देखा जाए तो 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित हुए थे। वर्ष 2020 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 14, 94, 071 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से कुल 12, 04, 030 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी। परीक्षा में शामिल लड़कों की संख्या 7, 29, 213 थी और 6, 13, 485 लड़के उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, पिछले वर्ष की परीक्षा में कुल 7, 64, 858 लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 5, 90, 545 लड़कियां सफल हुई थ
बता दें कि पिछले वर्ष हिमांशु राज ने कुल 481 अंक प्राप्त कर टॉप किया था। वहीं, दुर्गेश कुमार कुल 480 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि, शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी ने 478 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया थ
यहां देखें वर्ष 2020 की टॉपर लिस्ट
- हिमांशु राज : 481 अंक
- दुर्गेश कुमार : 480 अंक
- शुभम कुमार : 478 अंक
- राजवीर : 478 अंक
- जूली कुमारी : 478 अंक
- सन्नू कुमार : 477 अंक
- मुन्ना कुमार : 477 अंक
- नवनीत कुमार : 477 अंक
- रंजीत कुमार गुप्ता : 476 अंक
- अंकित राज : 475 अंक
गौरतलब है कि इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक किया गया था। परीक्षा में प्रदेश भर के लगभग 17 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 1525 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।