जिला बरेली कांग्रेस कमेटी  की ओर से जिला पंचायत चुनाव  समर्थित उम्मीदवारों  को लेकर हुई एक बैठक             

Praveen Upadhayay's picture

           

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह 

जनपद बरेली  जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला पंचायत चुनाव मैं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को लेकर और प्रत्याशियों की एक बैठक के रूप में आज एक बड़ा कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र पर हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की और संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड से आए कैबिनेट दर्जा  मंत्री शफी अहमद खान जी उपस्थित रहे । 
जिला स्तर पर गठित हुई प्रत्याशी चयन समिति जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ,पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार ,एमएलसी के प्रत्याशी रहे डॉक्टर मेहंदी हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू ,प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवरन कुमार गंगवार ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे एडवोकेट ने जो प्रत्याशियों का इंटरव्यू लेकर गत दिनों चयन किया था आज उन्हीं में से कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य के  19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया सभी प्रत्याशी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ।
नामांकन से पूर्व नेहरू युवा केंद्र पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के कैबिनेट दर्जा मंत्री और बरेली जिला पंचायत चुनावों के प्रभारी शफी अहमद खान ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ रही है कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे इतनी हैं कि वह उनको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और आज वर्तमान समय में जो हालात हैं भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता इतनी तरस है कि वह अब कांग्रेश पार्टी की ओर देख रही है और इस चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेश पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीतेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस समर्थित मजबूत प्रत्याशी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा सरकार ने जो झूठे वादे किए थे वह आज जनता के सामने हैं देश का अन्नदाता किसान आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है भाजपा सरकार ने चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए थे जो धरातल पर फेल हो चुके हैं कांग्रेश पूरे जिले में अपने स्टार प्रचारकों के साथ अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही हैं हर वार्ड में एक पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है साथ ही साथ हर तरह से प्रत्याशियों की की मदद की जाएगी जिला कार्यालय पर कंट्रोल रूम बना दिया गया है जिसमें जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान ,उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट हर समय उपस्थित रहेंगे ।
पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने उपस्थित प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार के फैसलों से आज मजदूर से लेकर व्यापारी तक सब परेशान हैं लॉकडाउन के समय जिस तरह से मजदूर बुजुर्ग महिलाएं छोटे बच्चे परेशान हुए वह लोग आज तक उस समय को भूल नहीं पाए हैं आज सबसे ज्यादा उत्पीड़न भाजपा सरकार में महिलाओं का हो रहा है मासूम बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं आप सभी को घर घर जाकर लोगों को बताना है और पूरी मजबूती से लड़ना है।
उपस्थित कांग्रेस जनों में  प्रवक्ता राज शर्मा ,महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला,  मीरगंज नगर पालिका चेयरमैन इलियास अंसारी एमएलसी पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश दददा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला सचिव  डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस जुनैद हसन, अधिवक्ता, ताराचंद दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे एडवोकेट, कासिम कश्मीरी, नाहिद सुल्ताना, मुराद बेग, काले खां, शेखर सिंह, दीपक बाल्मीकि, अनुज गंगवार, केके दीक्षित, साहिब सिंह ताहिर खान आदि लोग बैठक में मौजूद रहे,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.