![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210408-WA0004.jpg)
RGA न्यूज बहेड़ी समाचार
बहेड़ी: बहेड़ी में सय्यद खुर्शीद अहमद दादा मियां जाफरी मदारी का उर्स बहुत शान ओ शौकत के साथ मनाया जाता है पर कॉरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बहुत सावधानी से इस बार उर्स मनाया जा रहा है, ये उर्स तीन दिन चलता है आज उर्स के दूसरे दिन टीएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सय्यद इंतिखाब आलम साहब जाफरी की जानिब से टीएमसी के राष्ट्रीय सचिव सय्यद शामी मियां के हाथो दादा मियां के मजार पर चादर पैश की गई, जिसमें पूरी टीएमसी टीम मौजूद रही, प्रदेश सचिव मो. फैजान वारसी, विधान सभा अध्यक्ष ज़हीर जाफरी, विधान सभा उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन जाफरी, विधान सभा महासचिव शारिक जाफरी, नगर अध्यक्ष साहिबे आलम, युवा संगठन अध्यक्ष अरबाज जाफरी, युवा संगठन उपाध्यक्ष शरिफ जाफरी, युवा संगठन नगर सचिव मो. रजा हसन, युवा संगठन सचिव मो. जुनैद, तैफूर जाफरी, इरफान मकरानी, मो. आजम जाफरी, उजैफ़ जाफरी, शारिक जाफरी, मो नासिर सकलेनी, अवान जाफरी, तस्लीम मिस्बाही, अज़ीम जाफरी, नदीम रजा आदि लोग शामिल हुए, चादर पैश करने के बाद दादा मियां की मजार पर फातिहा ख्वानी और सलातो सलाम पढ़ा गया दुआ की गई जिस तरह से आज इस वायरस ने हमें घेरा है इस वायरस का जल्द खातिमा हो मुल्क ए हिन्दुस्तान में सब लोग मिलजुलकर रखे, जो लोग भी आपसी भाईचारे को ख़तम करने की नापाक कोशिश में लगे है उनकी यह कोशिश नाकाम हो। साथ ही साथ टीएमसी के लिए भी दुआ की गई टीएमसी अपने मकसद में कामयाब हो जिस तरह से डॉक्टर आलम और टीएमसी टीम सामाजिक कार्य में, लोगो की मदद करने में, हक की आवाज़ उठाने में काम कर रही है वो हमेशा ऐसे ही काम करती रहे और टीएमसी को हर जगह से कामयाबी मिलती रहे। अंत में टीएमसी टीम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जलसे में पहुंचे बाद में पूरी टीम ने मौलाना खालिक साहब मदारी और पीलीभीत से आए हुए शायर ए हिन्दुस्तान मौलाना शराफत हुसैन कदीरी और शाकिर साहब कदिरी से मुलाकात की