RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली कस्बा शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली ने रंजिशन गोली मारकर युवक को किया घायल गुस्साए परिजनों वा ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव इस दौरान उनकी बहेड़ी सीओ व थाना प्रभारी से नोकझोंक हुई शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बल्ली में महिला प्रधान पद की प्रत्याशी कमलेश कुमारी देर शाम घर के सदस्यों और अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनाव को लेकर चर्चा कर रही थी और उनके देवर हरिओम वोट मांगने जा रहा था इसी दौरान कुछ हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए (फायर) गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आ गए और कमलेश विरोधी प्रत्याशी पर आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद घायल के परिजनों और (समर्थकों) ग्रामीणों ने शीशगढ़ थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे इस दौरान उनकी पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई बहेड़ी सीओ यतेंद्र सिंह नागर थाना प्रभारी योगेश कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया थाना घायल हरिओम को मेडिकल के लिए सीएससी अस्पताल भिजवाया, थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर (कार्रवाई) जांच शुरू कर दी
कमलेश पक्ष का आरोप है कि एक साल पहले 2020 में हरिओम के बड़े भाई रुपेश की इन्हीं लोगों ने हत्या कर दी थी उस मामले में नामजद तहरीर दी गई थी पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था बाद में हत्या को हादसा बता कर एफआर लगा दी थी,
बहेड़ी सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने बताया युवक के हाथ की कोहनी के पास गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है गोली हाथ मे अंदर से बहार की ओर लगी है जब कोई व्यक्ति फायर करता है तो गोली बाहर से अंदर की ओर जाती है और शरीर पर कहीं ना कहीं छर्रे जरूर लगते है इसके अलावा जख्म के पास काली बारूद लगी मिली है ऐसा तभी होता है जब गोली सटाकर मारी जाती है
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया गोली लगने से घायल युवक की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी इसी पीड़ित पक्ष ने वर्ष 2020 में जो हत्या का मामला दर्ज कराया गया था मैं झूठा पाया गया था,