![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210409-WA0081.jpg)
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज उच्च शिक्षा अधिकारी के मार्फत कमिश्नर बरेली को ज्ञापन भेजकर भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई और तुरंत रिसीवर नियुक्त करने की मांग की
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज उच्च शिक्षा अधिकारी के मार्फ़त कमिश्नर बरेली को ज्ञापन भेजकर भ्रस्टाचार के दोषियों पर कार्यवाही और रिसीवर तुरन्त नियुक्त करने की मांग की है , जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज अस्थाई कर्मियों ने उच्च शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की , और ज्ञापन दिया , जितेंद्र मिश्रा ने बताया की कर्मियों की सैलरी के साथ अन्य महहत्वपूर्ण कागजों पर यही आरोपी लोग हस्ताक्षर कैसे कर रहे हैं हमारी मांग है खातों पर तुरन्त रोक लगे , नहीं तो लूट होती रहेगी , मुकदमे में रुपया भी इन्ही खातों से खर्च हो रहा है प्राचार्य धन का दुरूपयोग कर रहे हैं , हम बरेली कॉलेज के भ्रस्टाचारियों को बाहर कर रिसीवर तुरन्त नियुक्त करने को कॉलेज में तालाबन्दी कर सकते हैं , सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हम बरेली कॉलेज में लगातार यूनिवर्सिटी बनाने की मांग और अस्थायी कर्मियों को आंदोलन कर रहे है अब 18 तारीख को इन सभी मांगो के साथ भ्रष्ट मैनजमेंट को खत्म करने के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो तालाबन्दी करेंगे । सरद मुनीम ने कहा कि अव पुलिस अन्य आरोपियों को बचाने की कोसिस में लगी है जो कि गिरफ्तार नहीं कर रही है , आज आंदोलन 95 वें दिन जारी रहा , धरने पर बैठे कर्मियोंने अव आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है , धरने पर राजराम , जयवीर , नानकचन्द , महेंद्र गंगवार ,पूरण लाल मसीह , रामपाल , दीपक , कुलदीप , राजीव कुमार ,संजीव पटेल , चंद सेन ,रमेश कुमार , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।