Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि पर इस तरह करें शिवजी की पूजा, जानें पूजन विधि

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि पर इस तरह करें शिवजी की पूजा, जानें पूजन विधि

Masik Shivratri 2021 आज मासिक शिवरात्रि है। आज के दिन शिवजी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।

Masik Shivratri 2021: आज मासिक शिवरात्रि है। आज के दिन शिवजी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन अगर शिवजी की व्रत पूरे विधि-विधान के साथ किया जाए तो व्यक्ति पर शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। मान्यता के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत करने और पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं किस तरह करें मासिक शिवरात्रि पर शिवजी की पूजा।

मासिक शिवरात्रि पर इस तरह करें भोलेनाथ की पूजा:

1. मासिक शिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण का महत्व बेहद विशेष माना गया है। इस दिन भक्त रात को जाकर शिवजी की पूजा करते हैं।

2. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लेना चाहिए। फिर स्वच्छ वसत्र धारण कर व्रत का संकल्प करना चाहिए।

3. अगर संभव हो तो इस दिन शिवजी के मंदिर में जाना चाहिए और उनकी पूजा सपरिवार यानी माता पार्वती, गणेश जी, कुमार कार्तिकेय, और नंदी महाराज के साथ करनी चाहिए।

4. शिवलिंग का अभिषेक शहद, दही, दूध, शक्कर, शुद्ध घी से करना चाहिए। इस दौरान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का उच्चारण भी करना चाहिए।

5. शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल अर्पित करें।

6. शिवजी की पूजा करते समय शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक आदि का पाठ करना चाहिए यह बेहद शुभ माना जाता है।

चैत्र मासिक शिवरात्रि 2021 पूजा मुहूर्त:

चैत्र मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए आपको 45 मिनट का समय प्राप्त होगा। आप रात्रि प्रहर में 11 बजकर 59 मिनट से देर रात 12 बजकर 45 मिनट के मध्य पूजा कर सकते हैं। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.