Shadi Shubh Muhurat In April: अप्रैल माह में इस दिन से शुरू होंगी शादियां, जानें तारीखें

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Shadi Shubh Muhurat In April: अप्रैल माह में इस दिन से शुरू होंगी शादियां, जानें तारीखें

Shadi Ke Shubh Muhurat 2021 जल्द ही शादियों की शहनाईयां बजनी शुरू होने वाली हैं। अप्रैल माह से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार 19 जनवरी को गुरु और शुक्र अस्त हो गए थे। अब शुक्र 18 अप्रैल से उदय हो रहे हैं

Shadi Ke Shubh Muhurat 2021: जल्द ही शादियों की शहनाईयां बजनी शुरू होने वाली हैं। अप्रैल माह से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। ज्योतिषों के अनुसार, 19 जनवरी को गुरु और शुक्र अस्त हो गए थे। अब शुक्र 18 अप्रैल से उदय हो रहे हैं जिसके चलते 22 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। वहीं, गुरु का भी उदय 18 अप्रैल को ही हो रहा है। ऐसा माना जाता है कि अगर गुरु और शुक्र के अस्त हैं तो इस दौरान शादियां नहीं की जाती हैं। लेकिन अब 18 अप्रैल से एक बार फिर से गुरु और शुक्र उदय होने जा रहे हैं तो अप्रैल के तीसरे हफ्ते से एक बार फिर से शादी की शहनाईयां बजनी शुरू हो जाएंगी। आइए जानते हैं अप्रैल में कब से कब तक चलेंगी शादियां

जानें अप्रैल में कब से कब तक चलेंगी शादियां:

अप्रैल माह में 22 तारीख से शादियां शुरू हो जाएंगी। यह 15 जुलाई तक चलेंगी। 15 जुलाई के बाद विष्णु जी शयन में चले जाएंगे। इसके बाद देवउठनी एकादशी से एक बार फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी। ज्योतिषों के अनुसार, 22 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच में 37 शादियों के मुहूर्त हैं।

प्रैल से दिसंबर तक के शादी के शुभ मुहूर्त:

अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30

मई- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30

जून- 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24

जुलाई- 1, 2, 7, 13, 15

नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30

दिसंबर- 1, 2, 6, 7, 11, 1

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.