बिलासपुर के सीएचसी में मरीजों को नहीं मिलता नाश्ता, डीएम ने मांगा जवाब

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बिलासपुर के सीएचसी में मरीजों को नहीं मिलता नाश्ता, डीएम ने मांगा जवाब

बिलासपुर (रामपुर) जिलाधिकारी रविद्र कुमार मांदड़ ने नगर पालिका सीएचसी ब्लाक एवं तहसील निरीक्षण किया

बिलासपुर (रामपुर) : जिलाधिकारी रविद्र कुमार मांदड़ ने नगर पालिका, सीएचसी, ब्लाक एवं तहसील निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर जमकर क्लास ली। ब्लाक में लिपिक का एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिए।

शनिवार की दोपहर ढ़ाई बजे जिलाधिकारी रविद्र कुमार मांदड़ नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अभिलेखों की जांच कर ईओ राजेश सिंह राणा से जानकारी की। साथ ही उन्होंने ईओ को तीन दिन नगर पालिका में बैठने के आदेश दिए। उन्होंने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पालिका में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा चौराहे पर पुलिया का चौड़ीकरण ना होने के बारे में जानकारी प्राप्त की। शीघ्र ही पुलिया का चौड़ीकरण करने के आदेश दिए। नगर में में सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि जो भी कर्मचारी सफाई के कार्य में लापरवाही करता पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वह सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना। सीएचसी में सेनिटाइजेशन मशीन न होने पर चिकित्सा अधीक्षक की जमकर फटकार लगाई। तत्काल सेनिटाइजेशन मशीन लगाने के निर्देश दिए। जर्नल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से हाल-चाल जाना। इस दौरान बेड पर गंदी बेडशीट मिलने पर नाराजगी जताई। इसी बीच डीएम द्वारा पूछे जाने पर मरीजों ने बताया कि उन्हें नाश्ता, भोजन आदि नहीं मिलता है। यह सब सुनकर डीएम का पारा चढ़ गया। इस पर चिकित्सा अधीक्षक की जमकर क्लास लगाई। डीएम ने कहा कि 89 रुपये डाइट के लिए मिलते हैं, इसके बावजूद मरीजों को डाइट क्यों नहीं दी जाती। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से इसका स्पष्टीकरण मांगा। बाद में जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम द्वारा सहायक कनिष्ठ अमान अहमद खां से आइजीआरएस तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जानकारी मांगी। सहायक कनिष्ठ द्वारा संतोषजनक जबाव न दिए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कनिष्ठ का सहायक कनिष्ठ का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन को चेतावनी दी। कहा कि वह ग्रामीणों की समस्याओं को पारदर्शिता के साथ समाधान करें। इस मौके पर एसडीएम डा.राजेश कुमार, सीओ अनुज कुमार चौधरी, तहसीलदार रणविजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.